भोयरा घटना : रबूपुरा पुलिस ने नौ दिन बाद दूसरे पक्ष के 19 नामजद और 30 अज्ञात के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज
Bhoira incident: After nine days, Rabupura police registered a case against 19 named and 30 unknown people of the other side

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा जोन के भोयरा गांव में हुई फायरिंग एवं पथराव की घटना में पुलिस ने मामले में दूसरे पक्ष के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है। घटना के 9 दिन बाद रबूपुरा कोतवाली पुलिस ने दूसरे पक्ष के 19 लोगों को नामजद करते हुए लगभग 30 से 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है।वहीं, मुकदमा दर्ज होने के बाद दूसरे पक्ष का कहना है कि इस प्रकार की कार्रवाई उनके ऊपर दबाव बनाने के लिए की जा रही है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के भोयरा गांव में बीती 7 जुलाई को खडंजा निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था। इसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घरों पर हमला शुरू कर दिया। आरोपियों द्वारा जमकर फायरिंग एवं पथराव किया गया। इस घटना में पीडित पक्ष की एक महिला, नाबालिग एवं बुजुर्ग सहित चार लोग घायल हुए थे। घायलों को उपचार के लिए जेवर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। नाबालिग एवं बुजुर्ग की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें ग्रेटर नोएडा के लिए रेफर कर दिया गया था।घटना की सूचना पाकर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस ने पीडित पक्ष की तहरीर पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं अन्य फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही थी। बीती 11 जुलाई को पुलिस ने मामले में चार फरार आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था। इस दौरान दो आरोपी पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल हुए थे।
पुलिस कार्रवाई में अचानक दिखा बदलाव, पीडित पक्ष के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज
भोयरा गांव की घटना में पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई में अचानक बदलाव देखा जा रहा है। पुलिस ने मामले में 16 जुलाई को दूसरे पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा दर्ज मुकदमें के अनुसार पुलिस ने रश्मि निवासी भोयरा की तहरीर पर पीडित पक्ष के अमित उर्फ गोलू, रूपचन्द, पवन, वचन, धर्मा उर्फ धर्मेन्द्र, योगेश, डिगम्बर, मोहित, लुक्का उर्फ प्रवीन, राहुल, मंगल उर्फ पवन, मंजीत, पंकज, धर्मवीर, अुर्जुन, मुरारी, डैनी, धर्मपाल और बिजेन्द्र के नाम शामिल हैं। वहीं, 30 से 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस द्वारा दर्ज मुकदमें में रश्मि ने खडंजा विवाद का जिक्र करते हुए कहा है कि सभी आरोपी गाली गलौच और अभद्रता करते हुए उनके घर में घुस गए। अमित उर्फ गोलू का जिक्र करते हुए कहा गया है कि वह कह रहा था कि इनमें से एक भी नहीं बचना चाहिए। सभी को जान से मार दो। पूरे घर की ईंट से ईंट बजा दो। आरोपियों ने घर में मौजूद महिलाओं और बच्चों से जमकर मारपीट की। कपड़े फाड़ दिए। बचाव के लिए पहुंचे नागेन्द्र के साथ भी मारपीट की गई। घर का कीमती सामान तोड़ दिया। अलमारी में रखे दो लाख रूपये और सोने एवं चांदी के आभूषण लूट लिए। जाते हुए आरोपी फायरिंग करते हुए जान से मारने की धमकी देकर गए। यहां ध्यान देने की बात है कि पीडित पक्ष पर दर्ज मुकदमा हुबहू उसी रूप में है जिस रूप में पीडित पक्ष ने आरोपी पक्ष पर मुकदमा दर्ज कराया था। दूसरे पक्ष ने भी 7 जून को हुई घटना को लेकर आरोपी पक्ष के 19 नामजद और 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
पीडित पक्ष ने कहा-दबाव बनाने के लिए हुई 9 दिन बाद की गई एफआईआर
वहीं, मुकदमा दर्ज किए जाने के बाद दूसरे पक्ष के लोग पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं। इनका कहना है कि मामले में समझौते के लिए दबाव बनाने के लिए घटना के 9 दिन बाद सुनियोजित तरीके से मुकदमा दर्ज किया गया है। पीडित पक्ष से संबंधित भाजपा के रबूपुरा मण्डल अध्यक्ष सुनील कुमार का कहना है कि अभी दो दिन पूर्व ही आरोपी पक्ष द्वारा की गई फायरिंग एवं पथराव में घायल हुए लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली है। सुनील कुमार का आरोप है कि पुलिस ने बेहद गैर जिम्मेदाराना तीरके से पीडित पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह कहीं न कहीं उनकी न्याय पाने के की उम्मीदों को कमजोर करेगा।
भाजपा नेता ने एक्स पर पोस्ट कर लगाई थी न्याय की गुहार
घटना के बाद पीडित पक्ष के भाजपा रबूपुरा मण्डल अध्यक्ष सुनील कुमार ने एक्स पर पोस्ट कर मुख्यमंत्री, पुलिस एवं प्रशासन के आला अधिकारियों और भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों को घटना का ब्यौरा देते हुए पुलिस एवं प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई थी। इसके बाद भाजपा नेता ने लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट कर शेष आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। बताया जाता है कि भोयरा गांव की घटना से संबंधित पीडित एवं आरोपी पक्ष भाजपा से जुड़े हें। जहां पीडित पक्ष का संबंध भाजपा के रबूपुरा मण्डल अध्यक्ष से हैं, वहीं, आरोपी पक्ष भी भाजपा से जुड़े हुए बताया जा रहा है।
घटना में आरोपी पक्ष की ओर से कुछ इस तरह की बातें बताई गई हैं कि उनके साथ भी मारपीट हुई है। उनके पक्ष के लोग भी चोटिल हुए हैं। ऐसे में उनकी तहरीर के आधार पर दूसरे पक्ष के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले में जांच के आधार पर विधिक कार्रवाई करेगी।
—————————— साद मियां खां, डीसीपी, ग्रेटर नोएडा जोन