नोएडा जोन

मुठभेड़ : पुलिस की गोली लगने से गौमांस तस्‍कर घायल

Encounter: Beef smuggler injured after being shot by police

Panchayat24.com : नोएडा में गौमांस तस्‍करों और पुलिस के बीच सोमवार सुबह मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में गोली लगने से गौमांस तस्‍कर घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी को घायल अवस्‍था में उपचार के लिए करीब के अस्‍प्‍ताल में भर्ती कराया है। पुलिस आरोपियों के गिरोह के अन्‍य सदस्‍यों की तलाश कर रही है। मामला नोएडा के सेक्‍टर-58 थाना क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ? 

पुलिस क्षेत्र में गश्‍त एवं वाहन तलाशी अभियान चला रही थी। तभी पुलिस को एक बाइक सवार आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने बाइक सवार को रूकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर आरोपी ने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने पीछा कर आरोपी को डीपार्क के पास घेर लिया। आरोपी ने खुद को घिरा हुआ देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई। पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लग गई। आरोपी के कब्‍जे से पुलिस ने चोरी की बाइक, अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी की पहचान जुनै निवासी डासना गाजियाबाद के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार बीते रविवार शाम को पुलिस और गौतस्‍करों के बीच सेक्‍टर-58 थाना क्षेत्र में वाहन तलाशी के दौरान मुभेड़ हुई थी। गौतस्‍कर 2 पिकअप गडि़यों में लगभग 1.5 क्‍वंटल गौमांस लादकर सप्‍लाई के लिए ले जा रहे थे। इस दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों रिजवान, शहजाद और सिराज को मौके से गिरफ्तार किया था।

कहां करते थे गौमास की सप्‍लाई ?

आरोपी गौमांस की तस्‍करी करते थे। वह डासना और हापुड़ से गौमांस लाकर दिल्‍ली के गाजीपुर में सप्‍लाई करते थे। पुलिस सभी आरोपियों के आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है।

 

Related Articles

Back to top button