अन्य जिलेबुलंदशहर

बुलंदशहर में पार्कों के सौंदर्यीकरण एवं खेल सुविधाओं का लोकार्पण

Panchayat 24 (बुलंदशहर) : शहर के नागरिकों को बेहतर हरित वातावरण और आधुनिक खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में बुलंदशहर–खुर्जा विकास प्राधिकरण द्वारा एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। प्राधिकरण के तत्वावधान में विभिन्न आवासीय योजनाओं में विकसित कराए गए पार्कों एवं खेल परिसरों का आज विधिवत लोकार्पण किया गया।

जानकारी के अनुसार, डीएवी फ्लाईओवर के समीप स्थित शिवपुरी पार्क के सौंदर्यीकरण कार्य को पूर्ण कर आमजन को समर्पित किया गया है। इस परियोजना पर लगभग 30.52 लाख रुपये की लागत आई है। इसके साथ ही यमुनापुरम आवासीय योजना के ब्लॉक-बी में स्थित दो पार्कों का उन्नयन, आधुनिक विकास, झूला परिसर एवं ओपन जिम की स्थापना का कार्य भी पूरा किया गया है, जिस पर करीब 44.91 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। वहीं यमुनापुरम आवासीय योजना के ब्लॉक-आई में पुलिस कंट्रोल रूम के पीछे स्थित पार्क के सौंदर्यीकरण पर लगभग 6.72 लाख रुपये की लागत आई है।

इन सभी विकास कार्यों का लोकार्पण सांसद डॉ. भोला सिंह द्वारा नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती दीप्ति मित्तल की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम के दौरान विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. अंकुर लाठर (आईएएस), प्राधिकरण बोर्ड के सदस्य अजय त्यागी, भाजपा मंडल अध्यक्ष भीष्म शिशोदिया, यमुनापुरम सभासद नितिन चौधरी सहित प्राधिकरण के मुख्य लेखाधिकारी, अधीक्षण अभियंता एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

लोकार्पण अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि इन विकास कार्यों से स्थानीय नागरिकों को न केवल स्वच्छ और सुंदर वातावरण मिलेगा, बल्कि स्वास्थ्य एवं फिटनेस से जुड़ी सुविधाओं का भी लाभ प्राप्त होगा। प्राधिकरण द्वारा भविष्य में भी शहर के समग्र और संतुलित विकास के लिए इसी प्रकार के कार्य जारी रखने की बात कही गई।

Related Articles

Back to top button