सावधान ! दिल्ली एनसीआर सहित देश के कई राज्यों के मोबाइल टावरों पर खतरा मंडराया, जानिए क्या है पूरा मामला ?
Caution! Mobile towers of many states of the country including Delhi NCR are in danger, know what is the whole matter?

Panchayat 24 : दिल्ली एनसीआर सहित देश के कई राज्यों में स्थित मोबाइल टावरों पर खतरा मंडरा रहा है। इन राज्यों में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र सहित देश के कई राज्य शामिल है। दरअसल, एक गिरोह इन राज्यों में लगे मोबाइल टावरों को निशाना बना रहा है। मौका पाकर मोबाइल टावरों से आरआरयू, बैटरी, मोबाइल, एक गाड़ी और कीमती सामान चोरी कर लेता है। इसका खुलासा उस समय हुआ जब पुलिस ने इस गिरोह के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने पूछताछ में यह बात पुलिस को बताई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। मामला नोएडा जोन की कोतवाली फेज-3 का है।
क्या है पूरा मामला ?
डीसीपी क्राइम मोहन अवस्थी के अनुसार फेज-3 कोतवाली पुलिस और स्वाट-2 ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए देश भर में मोबाइल टावरों से कीमती सामान चोरी करने वाले गिरोह के तीन सक्रिय सदस्यों को मुखबिर की सूचना पर ममूरा चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान नितिन निवासी अटौर, आकाश और सागर निवासी मोदीनगर। सभी आरोपी बुलन्दशहर जिले के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी ओरा कोमर्शियल गाडी मे सवार होकर दिन के समय मोबाइल टावर को चिन्हित करते है। रात्रि के दौरान गाडियों में सवार होकर नोएडा, राजस्थान मध्य प्रदेश महाराष्ट्र, दिल्ली एनसीआर सहित अन्य राज्य में रात्रि और सुबह के समय मोबाइल टावरो से आरआरयू और बैटरी सहित न्य कीमती सामान को चोरी कर लेते थे। पुलिस के अनुसार एक आरआरयू की कीमत लगभग 6 लाख रूपये होती है। आरोपियों के पास से पुलिस ने लगभग 20 से 25 लाख का सामान बरामद किया है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।