सर्तक रहिए : गौतम बुद्ध नगर में पहला और गाजियाबाद में कोरोना का दूसरा केस आया सामने
Be alert: First case of Corona surfaced in Gautam Buddha Nagar and second case in Ghaziabad.

Panchayat 24 : देश के केरल, महाराष्ट्र, गोवाा और राजस्थान के बाद दिल्ली एनसीआर में भी कोनोना के सब वेरिएंट ने पांव पसार दिए हैं। जहां गाजियाबाद में लगातार दूसरे दिन कोरोना का दूसरा मामला प्रकाश में आया है। वहीं गौतम बद्ध नगर में भी कोरोना का पहला केस सामने आ गया है। बता दें कि बुलन्दशहर में भी एक कोरोना का एक मामला प्रकाश में आया है।
क्या है पूरा मामला ?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोरोना की गौतम बुद्ध में भी एंट्री हो गई है। नोएडा के सेक्टर-36 में रहने वाले एक 44 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। पीडित गुरूग्राम में स्थित एक एमएनसी कम्पनी में नौकरी करता है। वह हाल ही में नेपाल से भारत लौटा है। जांच के दौरान उसमें कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने नमूने लेकर जीनोम सिक्वेसिंग की जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए हैं। इसके अतिरिक्त गाजियाबाद में भी दूसरे दिन कोरोना का मामला प्रकाश में आया है। विजयनगर में रहने वाले 36 साल के युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिला स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित मरीजों के नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोविड संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर उनकी जांच की जाएगी।