मनोनयन : जिला अधिवक्ता कल्याण समिति के अध्यक्ष बलराज भाटी और महासचिव रामकुमार चौधरी बने
Nomination: Balraj Bhati became the President of the District Advocate Welfare Committee and Ramkumar Chaudhary, the General Secretary
Panchayat24.com : गुरूवार को जिला अधिवक्ता कल्याण समिति के पदाधिकारियों के नामों की घोषणा हो गई। पदाधिकारियों के नामों की घोषणा सर्वसमत्ति से हुई। पदाधिकारियों के नामों का चुनाव समिति की कार्यकारणी की एक बैठक में किया गया। लढ़पुरा गांव निवासी एडवोकेट बलराज भाटी को समिति का अध्यक्ष और एडवोकेट रामकुमार चौधरी को महासचिव के पद पर मनोनीत किया गया है। इसके अतिरिक्त एडवोकेट सुनील नागर, एडवोकेट विनीत कुमार यादव, एडवोकेट शीशपाल, एडवोकेट सुनील नागर (इमलिया) और एडवोकेट एडवोकेट विनोद भाटी को कार्यकारी अध्यक्ष नामित किया गया है। इस अवसर पर जिला अधिवक्ता संघर्ष समिति के संरक्षक एडवोकेट और जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मनोज भाटी सहित हरेन्द्र, पवन, हरेन्द्र तौंगड, सनोज भाटी, राम महर कौशिक, महकार तंवर, डॉ सदाश्याम उपाध्याय, अमर सिंह, अमित राणा, सुनील राजपूत, जितेन्द्र नागर, दीपक त्यागी, विकेन्द्र भाटी, सुनील भाटी, ज्योति भाटी, श्रुति मिश्रा, हर्ष थापर, अमित भाटी (बोड़ाकी), मोहित नागर और कुलदीप नागर सहित कई अधिवक्ता मौजूद थे।
क्या है जिला अधिवक्ता कल्याण समिति?
दरअसल, जिला अधिवक्ता कल्याण समिति की स्थापना अधिवक्ताओं के सामने आने वाली समस्याओं के निराकरण के उद्देश्य से की गई है। समिति अधिवक्ताओं के शोषण के प्रति संघर्ष करती है। अधिवक्ताओं के बच्चों की बेहतर शिक्षा की व्यवस्था करना समिति का लक्ष्य है। यदि किसी अधिवक्ता के साथ कोई हादसा हो जाता है अथवा हादसे का शिकार होकर मृत्यु हो जाती है तो समिति अधिवक्ता के पीडि़त परिवार के भरण पोषण के साधन भी मुहैया कराना, विशेषकर अधिवक्ता के बच्चों को बेहतर शिक्षा की भी व्यवस्था करती है। समिति अधिवक्ताओं के सामाजिक, आर्थिक वेलफेयर की दिशा में कार्य करती है। वकालत में अपना करियर बनाने के उद्देश्य से इस पेशे में आने वाले युवाओं की भी समिति मदद करती है।
समिति के संरक्षक मनोज भाटी ने कहा कि उन्हें खुशी है कि समिति अपने उद्देदेश्यों की प्राप्ति की दिशा में निरंतर प्रयासरत है। इसी कड़ी में आज समिति के पदाधिकारियों का सर्व सम्मति से चुनाव हो गया है। उम्मीद करते हैं कि सभी पदाधिकारी अपनी अपनी जिम्मेवारियों का ईमानदारी और हिम्मत के साथ निर्वहन करेंगे।