बुरी खबर : ग्रेटर नोएडा जोन में तेज रफ्तार डंपर ने युवकों को कुचला, तीन की मौत जानिए कहां का है मामला ?
Bad news: A speeding dumper truck ran over young men in the Greater Noida zone, killing three. Find out where the incident took place.

Panchayat 24 (ग्रेटर नोएडा) : ग्रेटर नोएडा जोन में शनिवार दोपहर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। अनियंत्रित डंपर ने तीन युवकों को कुचल दिया। हदसे में गंभीर रूप से घायल युवकों को उपचार के लिए करीब के अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उन्हें मृत घाेषित कर दिया। मृतकों की उम्र लगभग 19-20 साल है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए डंपर चालक को गिरफ्तार करते हुए डंपर को भी कब्जे में ले लिया है। आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के अनुसार दादरी कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित हायर कंपनी के पास बाइक पर सवार तीन युवक सड़क पर जा रहे थे। तभी सामने से एक तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। दर्दनाक हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने डंपर चालक को दबोच लिया और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां तीनों युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान मोंटू (20), श्वेत (19) और रोहित (20) के रूप में हुई है। मृतक तीनों युवक जिला बुलन्दशहर के सिकन्द्राबाद क्षेत्र में स्थित शेरपुर गांव के रहने वाले थे। वहीं पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर आरोपी चालक मनीष निवासी बिहार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है।
