ग्रेटर नोएडा जोन

अवैध निर्माण पर चला प्राधिकरण का बुलडोजर, 20 करोड़ की जमीन कराई कब्‍जा मुक्‍त

Authority's bulldozer on illegal construction, land worth 20 crores got freed

 

अवैध निर्माण पर चला प्राधिकरण का बुलडोजर, 20 करोड़ की जमीन कराई कब्‍जा मुक्‍त

Panchayat24.com : ग्रेटर नोएडा औद्योयोगिक विकास प्राधिकरण ने मंगलवार को इटैहरा और छोटी मिलक गांवों की जमीन पर किए गए अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाकर 10 एकड जमीन को खाली कराया। इस जमीन का मार्केट वैल्‍यू लगभग 20 करोड रूपये बताई जा रही है।

प्राधिकरण के ओएसडी सचिन कुमार सिंह की अगुवाई में मंगलवार दोपहर प्राधिकरीण का अतिक्रण हटाओ दस्‍ता के साथ आला सम्‍बन्धित अधिकारी अपनी पूरी टीम और पुलिस बल के साथ इटैहरा पहुंचे। कॉलोनाइजर इटैहरा में प्राधिकरण की एक हैक्‍टेयर जमीन पर अवैध कालोनी काटने की कोशिश कर रहे थे। इस जमीन पर कब्‍जा करने के उद्देश्‍य से जमीन पर बाउंड्री वॉल बना ली थी।प्राधिकरण की टीम ने करीब डेढ़ घंटे तक कार्रवाई कर जमीन को खाली करा लिया। प्राधिकरण की ओर से लोगों को चेतावनी दी गई है यदि दोबारा इस जमीन पर कब्‍जा किया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद प्राधिकरण की टीम छोटी मिलक पहुंची। वहां रोड के किनारे खाली जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे को ढहा दिया। प्राधिकरण की पूरी जमीन को खाली करा लिया  डीजीएम केआर वर्मा ने बताया कि इन दोनों जगहों की जमीनों पर किसानों के लिए छह फीसदी आवासीय भूखंडों का आवंटन हो चुका है। इस दौरान स्थानीय पुलिस के साथ ही पीएसी के जवान भी तैनात रहे।

 

Related Articles

Back to top button