अवैध कब्जे पर चला प्राधिकरण का बुलडोजर, 70 करोड़ की जमीन को कराया अवैध कब्जा मुक्त
The authority's bulldozer on illegal possession, got the land worth 70 crores free from illegal possession
Panchayt24: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सुनपुरा गांव में प्राधिकरण की अधिसूचित जमीन पर हो रहे अतिक्रमण पर शुक्रवार को बुलडोजर चला दिया। कालोनाइजर करीब 35 हजार वर्ग मीटर जमीन पर अवैध कालोनी काट रहे थे। अवैध कब्जे से मुक्त जमीन की कीमत करीब 70 करोड़ रुपये आंकी गई है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ व मेरठ मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह ने कहा है कि अधिसूचित एरिया में अवैध निर्माण करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के साथ ही कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने इन कालोनाइजरों से सस्ते रेट के चक्कर में जमीन खरीदने वालों को आगाह किया है कि वे अपनी गाढ़ी कमाई को इस तरह न फंसाएं।
क्या है पूरा मामला ?
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ व मेरठ मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह के निर्देश पर शुक्रवार को बिसरख में प्राधिकरण की अधिग्रहित व कब्जा प्राप्त जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे ओएसडी सौम्य श्रीवास्तव व महाप्रबंधक परियोजना केआर वर्मा ने बताया कि बिसरख गांव में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की कब्जा प्राप्त जमीन है। कॉलोनाइजर यहां की करीब 35 हजार वर्ग मीटर जमीन पर अवैध कालोनी काट रहे थे। शुक्रवार को परियोजना विभाग के वर्क सर्किल तीन के वरिष्ठ प्रबंधक चेतराम सिंह, प्रबंधक चरण सिंह व राजेश कुमार निम प्राधिकरण के सुरक्षाकमियों के साथ मौके पर पहुंचे। चार जेसीबी व चार डंफर लगाकर अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। सुबह 9.30 बजे से दोपहर एक बजे तक कार्रवाई चली। जमीन की कुल कीमत करीब 70 करोड़ रुपये आंकी गई है। ओएसडी सौम्य श्रीवास्तव ने सरकारी जमीन पर अवैध कालोनी काटने वालों को सख्त चेतावनी दी है। दोबारा अवैध निर्माण करने की कोशिश की तो कड़ी कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।