बड़ी खबर : बाइक सवार को अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली, मचा हड़कंप
Big news: Bike rider shot by unknown assailants, created panic
Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा में दिन निकलते ही अज्ञात हमलावरों ने एक बाइक सवार को गोलियों से भून दिया है। वारदात को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीडित को गंभीर हालत में ग्रेटर नोएडा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस हमावरों की तलाश में जुटी है। मामला दादरी कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के अनुसार दादरी कोतवाली क्षेत्र के घोड़ी बछैड़ा गांव के करीब एक बाइक सवार को कुछ हमलावरों ने गोलियों से भून दिया। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने पीडित बाइक सवार को दो गोलियां मारी है जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। हमलावर मौके से फरार हो गए। प्राथमिक जानकारी के अनुसार पीडित का नाम सुखपाल पता चला है। बताया जा रहा है कि वह कासना का रहने वाला है। हालांकि पुलिस अभी पीडित की शिनाख्त की पुष्टि करने में जुटी है। आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।
अपडेट :-
ग्रेटर नोएडा जोन के एडीसीपी अशोक शर्मा ने बताया कि उपचार के दौरान घायल सुखपाल (40) निवासी कासना की मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस हत्या के सभी बिन्दुओं की जांच कर रही है। पुलिस ने हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया है।