गाज़ियाबादस्पेशल स्टोरी

अतुल वत्‍स के सिर पर बंधा गाजियाबाद विकास प्राधिकरण को कर्जमुक्‍त बनाने का सहरा, फिर भी संकल्‍प रह गया अधूरा

Atul Vats was given the credit for making Ghaziabad Development Authority debt free, but his resolve remained unfulfilled

Panchayat 24 (गाजियाबाद) : गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के उपाध्‍यक्ष अतुल वत्‍स की पहचान उनके काम के लिए होती है। उनकी गिनती प्रदेश के बेहतरीन अधिकारियों में होती है। यही कारण है कि सरकार ने उन्‍हें गाजियाबाद विकास प्राधिकरण जैसे प्रदेश के अति महत्‍वपूर्ण प्राधिकरण की कमान लगभग डेढ साल पूर्व सौंपी है। उन्‍होंने न केवल शानदार नेतृत्‍वकर्ता के तौर पर प्राधिकरण का आगे बढ़कर नेतृत्‍व किया, साथ ही प्राधिकरण की आर्थिक दशा में भी लगातार सुधार किया।

इस दौरान उन्‍हें राजेश कुमार सिंह जैसे सफल एवं दूरदर्शी अधिकारी का बतौर प्राधिकरण सचिव के रूप में शानदार सहयोग मिला है। ऐसे ही प्रयासों का परिणाम है कि आज गाजियाबाद विकास प्राधिकरण न केवल लगभग डेढ हजार करोड़ के कर्ज से कर्जमुक्‍त हो चुका है। वहीं, लगभग तीन सौ करोड़ की एफडी भी प्राधिकरण के पास है। इतनी बड़ी उपलब्धि के बावजूद जीडीए उपाध्‍यक्ष अतुल वत्‍स के मन में एक संकल्‍प पूरा नहीं होने का मलाल भी है।

जीडीए उपाध्‍यक्ष अतुल वत्‍स ने स्‍वतंत्रता दिवस के मौके गाजियाबाद प्राधिकरण की आर्थिक स्थिति में हुए सुधार को स्‍वयं बयां किया। उन्‍होंनक कहा ” जिस समय उनके द्वारा प्राधिकरण उपाध्यक्ष के पद भार को ग्रहण किया गया, प्राधिकरण गंभीर आर्थिक स्थिति के दौर से गुजर रहा था। आंकडों पर गौर करें तो साल 2020-21 के दौरान प्राधिकरण की आय 548.67 करोड थीं, जबकि 2021 से 2024 के दौर के बीच आय का औसत 820.66 करोड था।

उन्‍होंने कहा कि यह सभी के अथक प्रयास का परिणाम है कि साल 2024-2025 के दौरान आय 1653.24 करोड अर्जित की।”उन्‍होंने यह भी कहा कि प्राधिकरण को इंडियन बैंक की 8 सौ करोड़ और एनसीआर प्लानिंग बोर्ड की 165 करोड़ की देनदारी से मुक्त कराया गया। पिछले चार माह के दौरान 9 सौ करोड़ से अधिक के राजस्व की प्राप्ति की गयी। उन्‍होंने पहल पोर्टल पर उम्दा कार्य की भी सराहना की। बदलते समय में प्राधिकरण की बदलती भूमिका को सफलतापूर्वक निर्वहन की भी बात कही।

हालांकि अपने वक्‍तव्‍य के दौरान उन्‍होंने कहा कि बीते साल जीडीए के नए भवन में स्‍वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के आयोजन का संकल्‍प लिया था। यह संकल्‍प पूरा नहीं हो सका है। उन्‍होंने कहा कि भले ही यह संकल्‍प निर्धारित समय सीमा में पूरा नहीं हो सका है। इसका मलाला उनके बयान में दिखा।

हालांकि उन्‍होंने कहा कि नए कार्यालय भवन का निर्माण कार्य अंतिम चरण में प्रवेश कर चुके हैं। जल्‍द ही इसको पूरा कर लिया जाएगा। इस दौरान  ग्रीनाथन के विजेताओं को ट्राफी और चेक से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्राधिकरण सचिव राजेश कुमार सिंह,वित्त नियंत्रक ए के बाजपेयी, अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह , प्रभारी मुख्य अभियंता आलोक रंजन सहित सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button