दादरी विधानसभा

सावधान। कहीं आप भी तो अपने नमक को ब्राण्‍डेड कम्‍पनी का समझकर नहीं खा रहे हैं। पुलिस ने नकली नमक बनाने वाली फैक्‍टरी का किया भण्‍डाफोड

Precaution. Somewhere you too are not eating your salt as a branded company. Police busted factory manufacturing fake salt

Panchayat24.com : लोग खाद्य पदार्थों को स्‍वास्‍थ्‍य के लिहाज से काफी तसल्‍ली और विश्‍वास के बाद खरीदते हैं। कुछ लोग तो केवल ब्राण्‍डेड कम्‍पनियों के सामान को इसी विश्‍वास से खरीदते हैं कि उनकी गुणवत्‍ता उच्‍च क्‍वालिटी की होगी। किसी तरह से स्‍वास्‍थ्‍य पर विपरीत प्रभाव नहीं पड़ेगा। लेकिन ऐसा नहीं हैं। पुलिस ने एक नकली नमक से भरे हुए ट्रक, दो आरोपी और कुछ अन्‍य सामान भी बरामद किया है। आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने नकली नमक बनाकर मैन्‍यूफेक्‍चरिंग करने वाली फैक्‍टरी का भी भण्‍ड़ाफोड किया है। मामला दादरी कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि क्षेत्र में नकली नमक को टाटा साल्‍ट के कन्‍ज्‍यूमर ब्राण्‍ड के नकली रैपरों में भरकर बाजार में सप्‍लाई किया जा रहा है। सूचना के बाद पुलिस टीम जांच में जुट गई। वीरवार को पुलिस को मुखबिर से नकली नकम के मैन्‍यूफेक्‍चरिंग किए जाने की ख‍बर मिली। सूचना पर पुलिस टीम ने जारचा रोड़ स्थित एक गोदाम पर छापा मारा।

मौके से क्‍या बरामदगी

पुलिस ने मौके से  20,400 पैकेट नकली रैपर टाटा नमक जिसका कुल वजन 20,400 किलो, नकली टाटा नमक, 800 थैले लोकल नमक वजन प्रति थैला 50 किलो के हिसाब से कुल वजन 40,000 किलो है। पुलिस को मौके से नकल नमक व 25,000 हजार खाली रैपर टाटा नमक कम्पनी के रूप में बरामद हुए हैं। इसके अतिरिक्‍त पुलिस को 04 बैटरे, एक मशीन सिलाई वाली, एक मशीन पैकेट सील व एक वेट करने वाली मशीन और एक ट्रक जिसका नम्बर यू0पी0 84 टी0 0414 है भी बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए नकम की बाजार कीमत 10 लाख रूपये है।

गिरफ्तार आरोपी

पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में दादरी निवासी मुकेश कंसल और जिला बरेली निवासी शाकिर हुसैन को गिरफ्तार किया है। वहीं एक अन्‍य आरोपी लव कंसल अभी फरार है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।

Related Articles

Back to top button