हत्याकांड़ का खुलासा : जीजा ने रची साले की हत्या की साजिश, दोस्त के संग मिलकर रची हत्याकांड़ को अंजाम
Murder case revealed: Brother-in-law conspired to murder brother-in-law, along with his friend carried out the murder.

Panchayat 24 : सेंट्रल नोएडा पुलिस ने एक युवक की हत्या के मामले का खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार हत्यारोपी मृतक का जीजा है। आरोपी को शक था कि उसकी पत्नी से मृतक के बीच अवैध संबंध है। शक के चलते आरोपी ने अपने ही एक साथी के साथ मिलकर हत्याकांड की साजिश को रचा था। पुलिस ने हत्यारोपियों को कुलेसरा पुस्ता के पास से गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारोपियों द्वारा मृतक के खाते से निकाले गए रूपयों में से चार हजार रूपये और एक मोबाइल भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने हत्यारोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। मामला ईकोटेक-3 कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
सेंट्रल जोन एडीसीपी हृदेश कठेरिया ने बताया कि बीती 12 जनवरी के पुलिस को सूचना मिली थी कि ककराला गांव में हिन्डन नदी पुस्ता के पास झाडि़यों में एक युवक का शव पड़ा हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल पर साक्ष्यों की पड़ताल की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पास मिले दस्तावेजों के आधार पर शव की शिनाख्त कर ली गई। मृतक मूलरूप से अलीगढ़ निवासी विपिन कुमार (25) के रूप में हुई। वह फेज-2 स्थित हैलोनिक्स कंपनी में काम करता था।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। शुरूआती जांच में पुलिस के हाथ कुछ सुराग हाथ लगे। पुलिस ने मृतक के जीजा जॉनी निवासी जिला बुलन्दशहर और उसके साथी श्यामवीर बंजारा निवासी जिला कन्नौज को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी जॉनी की पत्नी मृतक विपिन की चचेरी बहन थी। आरोपी अपनी पत्नी के साथ फेस-2 स्थित नंगला चरणदास में किराए के मकान में रहता था। पास में ही विपिन भी कमरा लेकर रहता था।
पुलिस के अनुसार हत्यारोपी जॉनी को शक था कि उसकी पत्नी और विपिन के बीच अवैध संबंध हैं। इस बात को लेकर उनके बीच कई बार कहासुनी भी हुई थी। इस बारे में जॉनी ने ककराला में रहने वाले अपने साथी श्यामवीर बंजारा को इस बारे में बताया। दोनों ने विपिन की हत्या करने का फैसला किया। हत्या की योजना में तय कर लिया गया कि हत्या के बाद विपिन के रूपयों को आपस में बांट लेंगे। हत्या की साजिश को अंजाम देने के लिए 10 जनवरी की शाम को दोनों आरोपी विपिन को बुलाकर अपने साथ ककराला पुस्ता के पास ले गए। तीनों ने मिलकर शराब पी। नशे की हालत में रस्सी से विपिन का गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या को अंजाम देने के बाद उसके मोबाइल को श्यामवीर ने अपने पास रख लिया। वहीं आरोपियों ने यूपीआई से मृतक के खाते से 8475 रूपये निकाल लिए। इनमें से 42 सौ रूपये जॉनी ने श्यामवीर को दे दिए। पुलिस ने बताया कि दोनों हत्यारोपी पुलिस की गतिविधियों पर भी लगातार नजर रख रहे थे।