दादरी विधानसभा

पुलिस चौकी से चंद दूरी पर बाइक सवार बदमाशों ने हथियारों के बल पर मनी ट्रांसफर एजेंट से लूटे 2 लाख, कीमती सामान भी ले गए

At a distance from the police post, bike-borne miscreants looted 2 lakhs from money transfer agencies on the strength of weapons, also took away valuables

Panchayat24 : मायचा गांव निवासी एक व्‍यक्ति से बाइक सवार तीन बदमाशों ने बीती 9 जुलाई देर शाम लूट की घटना को अंजाम दिया। पीडित को जान से मारने की धमकी देकर आरोपी 2 लाख की नकदी तथा काफी कमीत सामान और एटीएम कार्ड ले गए। पीडित ने पुलिस को मामले की लिखित शिकायत दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला दादरी थाना क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, मायचा गांव निवासी राजेश कुमार अजयापुर रेलवे स्‍टेशन के पास फोटो स्‍टेट और मनी ट्रांसफर का काम करते हैं। बीती 9 जूलाई देर शाम वह अपनी बाइक पर सवार होकर घर लौट रह‍े थे। पुलिस चौकी से महज चंद दूरी पर अपाचे बाइक सवार तीन लोगों ने उन्‍हें हथियारों के बल पर रोक लिया। आरोपियों ने शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए पीडित के हाथों से थैला झपट लिया। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। पीडित के अनुसार थैले में 2 लाख की नकदी, चार मोबाइल, मिनी एटीएम डिवाइस, मनी ट्रांसफर डिवाई तथा चार बैंकों के एटीएम कार्ड भी थे। पीडित ने पुलिस को मामले की लिखित जानकारी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

नॉलेज पार्क लूट की घटना से सम्‍बन्धित है घटना ?

पीडित के अनुसार उसने हाल ही में नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के अन्‍तर्गत सेक्‍टर-149 कोंडली मार्केट में हुई घटना का वीडियो देखया था। इस घटना में भी मनीट्रांसफर करने वाले व्‍यक्ति से दुकान में घुसकर दिन दहाड़े हथियार के बल पर लूट की घअना को अंजाम दिया गया था। पीडित का कहना है कि मेरे साथ लूट करने वाले आरोपियों के पास उस घटना से मिलता जुलता हथियार था। जबकि आरोपी दिखने में भी उसी तरह के दिखाई दे रहे थे।

पुलिस का कहना है कि पीडित की तहरीर पर मामलादर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में पीडित की दुकान से लेकर घटनास्‍थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। जल्‍द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button