चार्ज संभालते ही एसीईओ दिखी एक्शन में, सीएंडडी वेस्ट प्लांट निर्माण की धीमी गति पर जताई नाराजगी, कम्पनी को पेश करना होगा प्रस्तुतिकरण
ACEO was seen in action as soon as he took charge, expressed displeasure over the slow pace of C&D waste plant construction, the company would have to make a presentation
Panchayat24 : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में नवनियुक्त एसीईओ प्रेरणा शर्मा ने चार्ज संभाल लिया है। उन्होंने गुरूवार को जलपुरा स्थित सीएंडडी वेस्ट प्लांट, रेमेडिएशन प्लांट व गोशाला का जायजा लिया। सीएंडीडी वेस्ट प्लांट के धीमी गति से हो रहे निर्माण पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने जलपुरा में गोबर गैस प्लांट लगवाने, सीएंडडी वेस्ट प्लांट का निर्माण तेज करने और लखनावली में लीगेसी वेस्ट को इसी साल दिसंबर तक प्रोसेस करने के निर्देश दिए।
चार्ज संभालने के बाद एसीईओ ने सबसे पहले गोशाला का निरीक्षण किया। वहां पर ड्रेनेज सिस्टम को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए। गोवंशों की संख्या के हिसाब से शेड्स बनवाने को कहा है। एसीईओ ने गोशाला में उन पौधों को लगाने के लिए कहा, जिनको गोवंश न खाते हों। पेड़ों की सुरक्षा के लिए अच्छी गुणवत्ता के ट्री गार्ड लगवाने के निर्देश दिए।
एसीईओ ने गोशाला में बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए, जिसमें गोवंशों की कुल संख्या, दुर्घटनाग्रस्त गोवंश, चिकित्सक व स्टाफ आदि का ब्योरा लिखा जाए। उन्होंने गोशाला का लेआउट बनवाने को कहा, जिसमें गोशाला के अंदर कहां पर क्या है, इसका उल्लेख किया जाएगा। गोशाला में गोबर गैस प्लांट लगवाने के भी निर्देश दिए।
इसके बाद एसीईओ ने सेक्टर इकोटेक थ्री निर्माणाधीन सीएंडडी वेस्ट प्लांट का जायजा लिया। एसीईओ ने सीएंडडी वेस्ट प्लांट के निर्माण की धीमी गति पर असंतोष जाहिर करते हुए कंपनी प्रतिनिधियों को सोमवार को प्रस्तुतिकरण के लिए प्राधिकरण कार्यालय बुलाया है। एसीईओ ने प्लांट परिसर में बोर्ड लगाने और सीएंडडी वेस्ट का ब्योरा लिखवाने के निर्देश दिए।
इसके बाद एसीईओ ने लखनावली स्थित रेमेडिएशन प्लांट का जायजा लिया। प्लांट पर अब तक 54 हजार मीट्रिक टन लीगेसी वेस्ट को प्रोसेस किया गया है, जिस पर एसीईओ ने असंतोष जाहिर किया। उन्होंने आगामी 1 दिसंबर तक सभी लिगेसी वेस्ट को निस्तारित करने के निर्देश दिए। बता दें कि यह प्लांट अक्टूबर 2021 में शुरू हुआ है, लेकिन इसको खत्म करने के लिए 2 साल का समय दिया गया है। एसीईओ के निरीक्षण के दौरान जन स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी डीजीएम सलिल यादव, प्रबंधक वैभव नगर आदि मौजूद रहे।