तेज रफ्तार ट्रक ने एआरटीओ के चालक और सिपाही को रौंदा, मौके पर ही मौत
The speeding truck trampled the driver and constable of ARTO, died on the spot
Panchayat24 : क्षेत्र में वाहन चेकिंग कर लौट बोलेरे सवार एआरटीओ के सिपाही और चालक को एक तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। एआरटीओ बाल बाल बच गए। आरोपी चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने ट्रक को भी कब्जे में लेकर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। मामला उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर का है।
क्या है पूरा मामला ?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिला सुल्तानपुर के एआरटीओ नन्द किशोर मंगलवार तड़के जयसिंहपुर के उघरपुर बाजार में ट्रकों की जांच करके अपनी बोलेरो कार में सवार होकर वापस कार्यालय की ओर लौट रहे थे। कार को चालक अब्दुल मोबिन चला रहा था। जबकि अन्य कर्मचारियों सहित सिपाही अरूण भी साथ में था। रास्ते में कार को सड़क किनारे रोककर सभी लोग लघुशंका के लिए आसपास चले गए। गाड़ी के पास अब्दुल मोबिन और अरूण सिंह खड़े हुए थे। आजमगढ की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बोलेरो के पास खड़े अब्दुल मोबिन और अरूण सिंह को कुचल दिया। दर्दनाक हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। संविदा कर्मी अब्दुल मोबिन सुल्तानपुर के शास्त्रीनगर जबकि सिपाही अरूण सिंह लखनऊ का रहने वाला था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।