दान-पुण्य : गौसेवकों के लिए गौशाला में की गई आरओ और वाटर कूलर की व्यवस्था
Charity: Arrangement of RO and water cooler in Gaushala for Gausevaks
Panchayat24.com : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा जलपुरा गांव में बेसहारा गौधन के लिए बनाई गई गौशाला में काम करने वाले गौसेवकों को गर्मी में अब शीतल और शुद्ध पानी मिल सकेगा। इसके लिए गौशाला में सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा वाटरकूलर और आरो लगवाया गया है। इतना ही नहीं गायों के लिए भी चूरी,चौकर और गुड़ आदि भेंट किया गया है।
दरअसल, शहर में सामाजिक समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्य मनोज गोयल अपने साथियों सहित वीरवार को जलपुरा स्थित गौशाला पहुंचकर गौसेवकों को स्वच्छ, शीतल और साफ पानी के लिए वाटर कूलर और आर ओ लगवाया। गौमाता के लिए चना चूरी और चोकर एवं गुड़ से गौ माता का भोग लगाया गया। गौमाता के आहार के लिए चौकर, चूरी और अन्य सामान गौशाला को दान किया गया। दशहरे के मौके पर सभी गौ सेवकों के लिए 1 किलो चीनी 1 किलो चावल 1 किलो दाल एक पानी की बोतल और ठंडा दूध सभी सेवक कर्मचारियों और गौसेवको को वितरित किया गया। गौशाला में प्राधिकरण द्वारा सेड बनाने का निर्माण कार्य कराया जा रहा ह। गौशाला में लगभग 2300 नंदी एवं गाय हैं जिनका बहुत अच्छे से ध्यान रखा जा रहा है इस मौके पर प्राधिकरण के अधिकारी मैनेजर जितेन्द्र यादव प्रेम चंद्रा सहित शहर के समाजसेवी मनजीत सिंह जी, मनोज गर्ग, हरेन्द्र भाटी, मनोज सिंगल, अनुज सिंगल, सुरेश चन्द सिंगल, तरुण सिंगल, श्रीमती पुष्पा देवी, रेनु सिंगल और उर्वशी सिंगल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।