नोएडा जोन

कहीं आपका सामना किसी फर्जी आईएएस अधिकारी से तो नहीं हो रहा है ? नोएडा में चार फर्जी आईएएस अधिकारी गिरफ्तार

Are you facing any fake IAS officer? Four fake IAS officers arrested in Noida

Panchayat 24 : यदि आपसे कोई व्‍यक्ति खुद को एक आईएएस अधिकारी बताकर बातचीत कर रहा है। आपके ऊपर अपने आईएएस अधिकारी होने का रौब झाड़ रहा है। ऐसे में जरूरी नहीं कि वह व्‍यक्ति वास्‍तव में ही एक आईएएस अथवा प्रशासनिक अधिकारी है। वह एक फर्जी आईएएस, आईपीएस अथवा प्रशासनिक अधिकारी भी हो सकता है। जी हां, नोएडा में ऐसा ही एक मामला संज्ञान में आया है। पुलिस ने ऐसे चार व्‍यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस ने आरोपियों के कब्‍जे से कुछ अहम दस्‍तावेज एवं सामान भी बरामद किया है। मामला नोएडा जोन के फेज-वन कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फेज-वन कोतवाली पुलिस को गोपनीय सूचना प्राप्‍त हुई थी कि कुछ लोग खुद को आईएएस अधिकारी बताकर रौब झाड़ रहे हैं। सरकारी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर अपने अधिकारी होने का दबाव बना रहे हैं। अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने प्रभाव में लेकर अपने निजी हित साध रहे हैं। धोखाधड़ी करके रकम वसूल रहे हैं। सूचा के आधार पर पुलिस ने ऐसे चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान कृष्‍ण प्रताप निवासी देवरिया, प्रवीन निवासी फरीदाबाद, सतेन्‍द्र और सचिन पाठक निवासी मैनपुरी के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्‍जे से 7 फर्जी आईएएस विजिटिंग कार्ड, 1 रिवाल्वर 6 कारतूस सहित 1 पिस्टल 16 कारतूस सहित1 सैमसंग टेबलेट, 4 मोबाइल फोन, स्विफ्ट डिजायर कार और 1 आधार कार्ड बरामद किया है।

Related Articles

Back to top button