ग्रेटर नोएडा जोन

असा‍माजिक तत्‍वों ने मन्दिर में देवी प्रतिमा को किया खण्डित, लोगों में रोष

Anti-social elements destroyed the idol of Goddess in the temple, anger among people

Panchayat24.com : ग्रेटर नोएडा स्थित एक मंदिर में अज्ञात लोगों द्वारा देवी प्रतिमा को खंडित कर दिया। घटना की सूचना आसपास के लोगों को लगते ही मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित होने लगी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाबुझकर शांत किया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है। मामला बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र का है

क्‍या है पूरा मामला 

दरअसल, सेक्‍टर-37 स्थित देवी मंदिर में अज्ञात लोगों द्वारा मूर्ति को तोड़कर खंडि़त कर दिया। आसपास के लोगोंं की माने तो एक महिला ने लाल रंग की शर्ट और खाकी रंग की पेंट पहने एक व्‍यक्ति को देवी मूर्ति को पत्‍थर मारकर खंडित करते हुए देखा था। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना के बाद स्‍थानीय लोगों ने विरोध प्रकट किया।

पुलिस ने संगमरमर की देवी प्रतिमा मंगाई

पुलिस ने दिल्ली से संगमरमर की मूर्ति मंगवाई है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही है। स्‍थानीय  महिला द्वारा बताए गए हुलिया के आधार पर आरोपी की पुलिस तलाश में जुटी है। आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का मानना है कि असामाजिक तत्‍वों ने सामाजिक सदभाव बिगाड़ने के उद्देदेश्य से इस घटना को अंजाम दिया है। एडीसीपी विशाल पांडे के अनुसार अज्ञात के खिलाफ अभियोग पंजिकृत कर लिया आरोपी की तलाश की जा रही हे।

Related Articles

Back to top button