दादरी रेलवे रोड़ निर्माण की दिशा में बढ़ा एक और कदम : ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने रिपोर्ट तैयार कर केन्द्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान को भेजी, स्वीकृति पर होगा काम शुरू
Another step taken towards construction of Dadri Railway Road: Greater Noida Industrial Development Authority prepared the report and sent it to Central Road Research Institute, work will start after approval

Panchayat 24 : दादरी स्थित रेलवे रोड़ निर्माण की दिशा में एक कदम और बढ़ गया है। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने दादरी रेलवे ओवर ब्रिज से जीटी रोड़ तक के मार्ग की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर केन्द्रीय अनुसंधान संस्थान (सीआरआरआई) को भेज दी है। यहां से स्वीकृति मिलने के बाद जल्दही प्राधिकरण सड़क निर्माण का काम शुरू कर देगा। दरअसल, यह सड़क दादरी-सूरजपुर-छलैरा (डीएससी) मार्ग का हिस्सा है। यह मार्ग मूलरूप से लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत आता है। 15 साल पूर्व जर्जर हालत में पहुंच चुके रेलवे रोड़ का निर्माण ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा ही कराया गया था। वर्तमान में नगर के लोगों की समस्या को देखकर एक बार फिर ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण इस सड़क मार्ग के पुनर्निमाण के लिए तैयार हो गया है।
पंचायत 24 ने प्रमुखता से उठाया, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण जनहित में सड़क निर्माण की जिम्मेवारी उठाने को हुआ तैयार
दरअसल, जीटी रोड़ से रेलवे फ्लाई ओवर तक रेवले रोड़ जगह जगह क्षतिग्रस्त हो गया है। कई स्थानों पर सड़क की हालत बहुत खराब है। पंचायत 24 ने प्रशासन और प्राधिकरण के सामने रेलवे रोड़ के निर्माण को प्रमुखता से उठाया था। बजट की कमी के चलते दादरी नगरपालिका और लोक निर्माण विभाग ने रेलवे रोड़ के निर्माण से अपने हाथ पीछे खींच लिए थे। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के सामने पंचायत 24 ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। सीईओ ने जनहित में मामले की गंभीरता को समझते हुए रेलवे रोड़ निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी। सीईओ के आदेश के बाद दादरी रेलवे रोड़ का सर्वे करने भी प्राधिकरण पहुंंची थी। सर्वे के बाद टीम ने रिपोर्ट परियोजना विभाग को सौंप दी।
ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक नरोत्तम सिंह के अनुसार दादरी रेलवे रोड़ के पुनर्निमाण से संबंधित रिपाोर्ट तैयार कर केन्द्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (सीआरआरआई) को भेज दी है। उन्होंने बताया कि यह सड़क लगभग दो किमी लंबी और लगभग 20 मीटर चौड़ी होगी। इसके निर्माण पर दस करोड़ रूपये का खर्च आएगा। सड़क पुनर्निर्माण के साथ फुटपाट पर इंटरलॉकिंग भी की जाएंगी। सड़क के दोनों ओर जल निकासी के लिए ड्रेन भी बनाए जाएंगे।
जनहित में ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण दादरी रेलवे रोड़ के पुनर्निमाण कराएगा। सड़क निर्माण की प्रक्रिया तेजी से शुरू हो चुकी है। सड़क का सर्वे कराए जाने के बाद विस्तृत रिपोर्ट केन्द्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान को भेज दी गई है। स्वीकृति मिलने के बाद जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। सड़क के साथ जल निकासी की भी बेहतर व्यवस्था की जाएगी।
——— सुनील कुमार सिंह, एसीईओ, ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण