जेवर विधानसभा

जेवर एयरपोर्ट के लिए रैपिड़ रेल का एक और रूट होगा तैयार, दिल्‍ली जाने वाले यात्रियों को मिलेगा लाभ, लखनऊ में होने वाली उच्‍चस्‍तरीय बैठक में रखा जाएगा प्रस्‍ताव

Another route of rapid rail will be ready for Jewar Airport, passengers going to Delhi will get benefits, the proposal will be placed in the high level meeting to be held in Lucknow.

Panchayat 24 : जेवर में निर्माणाधीन नोएडा एयरपोर्ट तक दिल्‍ली एनसीआर के सभी प्रमुख शहरों तक बेहतर ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी मुहैया कराने की दिशा में एक और बड़ी उपलब्धि शामिल होने जा रही है। शासन के दिशा निर्देश पर यमुना प्राधिकरण नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एनसीआरटीसी) नोएडा एयरपोर्ट को नोएडा होते हुए दिल्‍ली सराय काले खां तक जोड़ेने की योजना पर काम कर रहा है। जल्‍द ही इस प्रस्‍ताव को लखनऊ में 14 दिसंबर को होने वाली उच्‍चस्‍तरीय बैठक में रखा जाएगा।

गौरतलब है कि हाल ही में यमुना प्राधिकरण ने नोएडा एयरपोर्ट को रेपिड रेल के एक अन्‍य रूट से जोड़ने वाली फिजिबिल्‍टी रिपोर्ट भी तैयार की गई है। यह रूट गाजियाबाद के दुहाई से गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट और परी चौक होते हुए नोएडा एयरपोर्ट तक जाएगा। दिल्‍ली से नोएडा होते हुए जेवर में बन रहे नोएडा एयरपोर्ट तक पहुंचने वाले रूट से नोएडा, दिल्‍ली, आईजीआई, फरीदाबाद, गुरूग्राम सहित हरियाणा के अन्‍य शहरों के यात्रियों को इसका लाभ मिल सकेगा। वहीं, दुहाई से नोएडा एयरपोर्ट तक जाने वाले रूट से ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट, गायिजाबाद, मेरठ और पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश एवं उत्‍त्‍राखंड के कई शहरों के यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा।

दरअसल, जेवर में निर्माणाधीन नोएडा एयरपोर्ट को दिल्‍ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआई) से जोड़ने पर विचार किया जा रहा है। इसके बारे में बीते सप्‍ताह ग्रेटर नोएडा दौरे पर आए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के सामने यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने दिल्ली वाया नोएडा, परी चौक टू नोएडा एयरपोर्ट तक रैपिड रेल चलाने का प्रस्ताव रखते हुए इस रूट की विशेषताओं और उपयोगिता के बारे में बताया। नोएडा एयरपोर्ट से सराय काले खां तक के रूट पर रैपिड़ रेल रूट के प्रस्‍ताव को रखा गया था। मुख्‍यमंत्री ने इस बारे में सकरात्‍मक रूख दिखाया है। ऐसे में माना जा रहा है कि लखनऊ में होने वाली उच्‍चस्‍तरीय बैठक में रैपिड रेल के इस नए रूट के प्रस्‍ताव को स्‍वीकृति मिल जाएगी।

परी चौक चौक तक ही करा होगा निर्माण

बता दें कि दुहाई-गाजियाबद से नोएडा एयरपोर्ट तक का रूट फाइनल हो चुका है। ऐसे में प्राधिकरण द्वारा बनाए जाने वाले दिल्‍ली आईजीआई एयरपोर्ट से नोएडा एयरपोर्ट तक जाने वाले रूट पर केवल परी चौक से सराय काले खां तक ही रूट का निर्माण करना होगा। रूट की उपयोगिता को देखते हुए यमुना प्राधिकरण काफी उत्‍साहित है। इस रूट पर आने वाले निर्माण खर्च को यमुना प्राधिकरण अकेले वहन करने को तैयार है।

आईजीआई-नोएडा एयरपोर्ट रूट पर पड़ने वाले स्‍टेशन

इस रूट पर पड़ने वाले स्‍टैशनों में सराय काले खां, बॉटेनिकल गार्डन, नॉलेज पार्क, नोएडा सेक्‍टर-142, नॉलेज पार्क-2, ईकोटेक-6, दनकौर, यीडा नार्थ सेक्‍टर-18, यीडा सेंट्रल सेक्‍टर 21 और 35 तथा नोएडा एयरपोर्ट होंगे। बता दें कि परी चौक पर गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट रूट की रैपिड रेल का भी स्‍टेशन होगा। परी चौक से नोएडा एयरपोर्ट तक के रूट पर दोनों रैपिड रेल के रूटों के स्‍टेशन समान ही होंगे।

Related Articles

Back to top button