सेंट्रल नोएडा जोन

ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्‍या, कौन है हत्‍यारोपी ? पुलिस जांच में जुटी

Elderly man shot dead in Greater Noida West, who is the accused? Police is investigating

Panchayat 24 : सेंट्रल नोएडा के ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट में दिन दहाड़े एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्‍या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। बुजुर्ग का शव ग्रीन बेल्‍ट में एक बेंच पर मिला है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस घटनास्‍थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से हत्‍यारे की तलाश कर रही है। मामला बिसरख कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, बिसरख कोतवाली क्षेत्र के ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट में स्थित जीवन स्‍टेलर हाऊसिंग सोसायटी के सामने स्थित ग्रीन बेल्‍ट में एक लगभग 60 वर्षीय बुजुर्ग की गोली मारकर हत्‍या की सूचना पुलिस को मिली। सूचना पाकर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग का नाम हरि प्रकाश है और वह जीवन स्‍टेलर हाऊसिंगस सोसायटी में रहते थे। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग गृह मंत्रालय से सेवानिवृत हुए थे। डीसीपी सेंट्रल जोन सुनीति भी मौके पर पहुंच चुकी है। मृतक की शिनाख्‍त के बाद पीडित परिजनों को इस बारे में सूचना दी गई। पुलिस ने विधिक कार्रवाई कर शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस घटनास्‍थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से हत्‍यारे की तलाश कर रही है।

Related Articles

Back to top button