अन्य जिलेउत्तर प्रदेशदादरी विधानसभा

अमेरिकी टैरिफ के बीच यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 बयां करेगा यूपी कैसे बन रहा देश की अर्थव्‍यवस्‍था का ग्रोथ इंजन ?

Amidst American tariffs, UP International Trade Show-2025 will tell how UP is becoming the growth engine of the country's economy?

Panchayat 24 (ग्रेटर नोएडा) : कहते है जब आपदा आती है तो अपने साथ अवसर भी लेकर आती है। अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 50 प्रतिशत टेरिफ ग्रेटर नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के तीसरे संस्‍करण की भी कुछ ऐसी ही कहानी है। इसके चलते यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का महत्‍व बढ़ गया है। ट्रेड शो में जहां भारतीय उद्यमियों और निर्यातकों के लिए अमेरिका टेरिफ के बाद पैदा हुई समस्‍याओं से निकलने के विकल्‍प मिलेंगे, वहीं दुनिया देखेगी कैसे उत्‍तर प्रदेश भारत की अर्थव्‍यवस्‍था का ग्रोथ इंजन बन रहा है। यह उत्‍तर प्रदेश के वैश्विक मंचों पर जोरदार दस्‍तक का आधार भी बनेगा। आयोजन के माध्‍यम से मेक इन इंडिया ओर लोकल फॉर वोकल की एक बार फिर से धमक सुनाई देगी।

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के पहले दो संस्‍करणों की सफलता के पीछो ‘मेक इन इंडिया’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ का विशेष योगदान रहा है। इसके अतिरिक्‍त ओडीओपी, स्टार्टअप, एमएसएमई, रोजगार और निर्यात प्रोत्साहन की उत्‍तर प्रदेश सरकार की नीतियों ने इसय सफलता में अहम भूमिका निभाई है। यूपीआईटीएस 2025 को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस बार न केवल परंपरागत उत्पादों को वैश्विक बाजार मिलेगा बल्कि हाई-टेक सेक्टर्स में भी निवेश और निर्यात के बड़े मौके पैदा होंगे।

बता दें कि अमेरिकी टेरिफ वार के बीच प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी जोर शोर से मेक इन इंडिया और लोकन फॉर वोकल के नारे को बुलंद किया है। दरअसल साल 2023 और 2024 में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो को मिली अपार सफलता के बाद यूपी सरकार यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 के आयोजन को लेकर काफी उत्‍साहित है। ऐसे में इस आयोजन में निवेश और निर्यात का नया रिकॉर्ड कायम होने की पूरी उम्‍मीद हैं। साल 2023 में एक पायलट प्रोजेक्‍ट के रूप में शुरू हुए यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के पहले संस्‍करण में 2 हजार से अधिक प्रदर्शकों ने उत्‍तर प्रदेश की कला, संस्‍कृति और औद्योगिक क्षमता को दुनिया के सामने प्रस्‍तुत किया था। इस आयोजन में 60 देशों के 350 विदेशी खरीदारों और करीब 3 लाख विजिटर्स की मौजूदगी में एक हजार करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार हुआ था। बड़ी संख्‍या में उत्‍तर प्रदेश के स्‍थानीय उत्‍पाद वैश्विक मंच पर स्‍थान पाने में भी कामयाब रहे थे।

वहीं, साल 2024 में हुए दूसरे संस्‍करण में वियतनाम आयोजन में सहयोगी देश बना था। इस आयोजन में 2122 प्रदर्शक, 70 देशों से आए 350 विदेशी खरीदार और लगभग 5 लाख विजिटर्स ने हिस्सा लिया। बी2बी और बी2सी मॉडल के जरिए 2200 करोड़ रुपए से अधिक के निर्यात ऑर्डर प्राप्त हुए। प्रदर्शनी के दौरान 40 करोड़ रुपए से ज्यादा की सीधी बिक्री दर्ज की गई। बड़ी उपलब्धि यह रही कि शीर्ष 20 उद्यमियों को ही 630 करोड़ रुपए से अधिक के निर्यात ऑर्डर मिले। इनमें मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, कानपुर, बागपत, बाराबंकी, मिर्जापुर, मथुरा, संभल और गौतम बुद्ध नगर जैसे जिलों के उद्यमी शामिल रहे।

#UPITS2025 #UttarPradesh #MakeInUP #UPGlobal #TradeShowUP #InvestUP #ODOP #UPExports

Related Articles

Back to top button