नोएडा में बंटी और बबली का गजब कारनामा : जेब में नहीं अठन्नी, महंगी गाडियां खरीदी, जानिए क्या है पूरा मामला ?
Amazing feat of Bunty and Babli in Noida: No money in pocket, bought expensive cars, know what is the whole matter?

Panchayat 24 : नोएडा जोन पुलिस ने नोएडा के फर्जीवाड़ा करने दंपत्ति का खुलाया किया है। दंपत्ति बॉलीवुड फिल्म बंटी और बबली की तर्ज पर फर्जीवाड़ा करके ठगी करते थे। दंपत्ति का बैंक खाता खाली था। इसक बावजूद फर्जीवाड़ा करके कार शो रूम से महंगी गाडियां खरीदते थे। पुलिस ने मिली शिकायत के आधार पर आरोपी पति राजदेव निवासी क्लो काउंटी हाऊसिंग सोयायटी नोएडा को गिरफ्तार कर लिया है। मामला फेज-वन कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
डीसीपी नोएडा जोन राम बदन सिंह ने बताया कि फेज-वन कोतवाली पर शिकायत मिली थी कि सेक्टर-पांच स्थित टाटा मोटर्स से एक व्यक्ति ने कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर टाटा सफारी गाड़ी की धोखाधड़ी की है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर क्लो काउंटी नोएडा निवासी राजदेब को फेज-वन कोतवाली क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।
दंपत्ति ने 11 हजार में ऑनलाइन बुक की टाटा सफारी, फर्जी चैक जारी कर टाटा सफारी की प्राप्त की डिलीवरी
पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने सेक्टर-5 स्थित र मोटर्स सेक्टरसे टाटा सफारी गाडी 10 अगस्त को ली ली थी। उस समय आरोपी ने महज 11 हजार रूपये देकर टाटा सफारी ऑनलाइन बुक कराई थी। डिलीवरी के समय आरोपी राजदेब व उसकी पत्नी कोयल देब ने अपने यस बैंक के खाते का चैक सागर मोटर्स के नाम से जारी किया। आरोपी ने तत्काल उस चैक को वापस करा लिया और एक फर्जी मैसेज बनाकर सागर मोटर्स के खाते में रूपये 26 लाख रूपये का भुगतान दिखाकर टाटा सफारी गाड़ी की डिलीवरी प्राप्त कर ली।
जांच में फर्जीवाड़े का हुआ खुलासा, आरोपी के अकाउंट में नहीं था पर्याप्त बैलेंस
सागर मोटर्स द्वारा जाँच पड़ताल करने पर पता चला कि आरोपियों द्वारा जारी किया गया चैक क्लिीयर नहीं हुआ है। जो मैसेज आरोपी ने अपने फोन में एजेन्सी को दिखाया गया था वह भी फर्जी है। चैक क्लियरिंग होने के सम्बन्ध में कुछ समय के लिये टाटा मोटर्स के बैंक अकाउन्ट में रूपये का भुगतान प्रदर्शित हुआ जिसका फायदा उठाकर आरोपी ने गाड़ी की डिलीवरी प्राप्त कर ली। जबकि आरोपी के खाते से किसी भी प्रकार का कोई भुगतान सागर मोटर्स के खाते खाते में प्रदर्शित नही हुआ है। उसके खाते में पर्याप्त बैलेंस नहीं था।
फर्जीवाडा कर नोएडा से ही ग्रांड विटारा और दिल्ली से टोयोटा हाईलक्स गाड़ी की डिलीवरी प्राप्त कर ली
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी राजदेब ने बताया कि उसने राणा मोटर्स नोएडा व गैलेक्सी टोयोटा नजफगढ़ रोड मोतीनगर दिल्ली से भी क्रमशः 22 लाख कीमत की ग्रान्ड विटारा और 30 लाख कीमत की टोयोटा हाईलक्स धोखाधड़ी कर तथा फर्जी तरीके से चैक जारी कर ऑनलाईन बैंकिंग के द्वारा रूपयो का भुगतान अकाउन्ट में दिखाकर प्राप्त की है।
गाडियों की आरसी जारी होने पर उन्हें बेचकर दिया जाता था
पुलिस के अनुसार आरोपी से जब एजेन्सी द्वारा भुगतान के लिये कहा जाता था तो वह आरसी प्राप्त होने तक वह एजेन्सी को झूठा लिखति अथवा मौखिक आश्वासन देकर किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई करने और आरसी कैंसिल करने से रोककर रखता था। आरसी जाीर होने के बाद वह वह जल्दी ही इन गाड़ियो को बेच कर अनुचित आर्थिक लाभ प्राप्त करता था।
टाटा सफारी को दिल्ली के रहने वाले व्यक्ति को बारह लाख में बेचा
गिरफ्तार आरोपी ने उसको यह भी बताया कि उसने सागर मोटर्स से प्राप्त टाटा सफारी को डीलर के माध्यम से दिल्ली में ललित कुमार दीक्षित नाम के व्यक्ति को रूपये 12 लाख में बेचा है। पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी दम्पत्ति खुद को एक सॉफ्टवेयर कंपनी का डॉयरेक्टर बताते थे। क्लो काउंटी हाऊसिंग सोसायटी में जिस फ्लैट में यह दंपत्ति रह रही थी, वह भी किराए पर ले रखा था। इस फ्लैट का 55 हजार रूपये किराया मासिक देते थे।