बिल्डर के खिलाफ धरने में महिलाएं और बच्चे भी हुए शामिल
Women and children also participated in the dharna against the builder
Panchayat24 : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अजनारा बिल्डर के खिलाफ चल रहा धरना प्रदर्शन लगातार आगे बढ़ रहा है। लोग विरोध प्रदर्शन के अनोखे तरीके अपना रहे हैं। बुधवार को महिलाओं और बच्चे भी धरना और प्रदर्शन में शामिल हुए। इस मौके पर स्मिता बंसल, अर्चना लोधी, ममता कुशवाहा, शलिनी गंगवार, सोनी ठाकुर, हेमा नेगी, ममता सिन्हाऔर स्नेहा आदि महिलाएं उपस्थित थी। बता दें कि इससे पूर्व धरना स्थल पर सोसायटी के लोगों ने तिरंगा फहराकर और राष्ट्रगान गाकर विरोध जाताया था।
दरअसल, अजनारा बिल्डर के खिलाफ अजनारा ली गार्डेन और अजनारा होम्स सोसायटी के लोग अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। सोसायटी के लोगों का आरोप है कि बिल्डर ने वायदा खिलाफी की है। लोगों का कहना है हमने अपने खून पसीने की गाढ़ी कमाई अपने सपनों के घर के लिए खर्च की थी। लेकिन बिल्डर ने उनके साथ धोखा देते हुए सोसायटी में मूलभूत सुविधाएं भी मुहैया नहीं कराई है। कई बार बिल्डर द्वारा झूठा आश्वासन ही दिया गया।
लड़ाई हमारे परिवारों की सुरक्षा सुविधा के लिए
धरना प्रदर्शन में शामिल महिलाओं का कहना है कि सोयायटी में अभी तक पार्किंग, क्लब, किड्स एरिया और फायर सेफ्टी जैसी सुविधाएं भी नहीं है। बुधवार को बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी घरों से निकले और बिल्डर के खिलाफ जारी धरना प्रदर्शन में शामिल हुए। महिलाओं का कहना है कि यह लड़ाई हमारे परिवारों की जरूरतों और उनकी सुरक्षा से जुड़ी हैं। अब इस लड़ाई को आरपार की लड़ाई के रूप में लड़ा जाएगा।
बिल्डर माफिया को हराएंगे
अजनारा सोसायटी के लोगों का कहना है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोग अधिकतर बिल्डर माफियाओं के चंगुल में फंस चुके हैं। इस स्थिति के लिए बहुत हद तक बिल्डर माफियाओं के साथ प्राधिकरण और रेरा भी जिम्मेवार है। उनका कहना है कि हम जानते है कि उनकी लड़ाई बिल्डर माफिया के खिलाफ है, लेकिन अब बिल्डर माफिया को हारेगा।