उत्तरकाशी में मंगल को हुआ मंगल : सिलक्यारा टलन में फंसे सभी 41 मजदूरों को 17 दिन बाद सुरक्षित बाहर निकाला गया
Mangal happened in Uttarkashi on Tuesday: All 41 laborers trapped in Silkyara Talan were rescued safely after 17 days.

Panchayat 24 : उत्तरकाशी के सिलक्यारा में दीपावली के दिन टनल में फंसे 41 मजदूरों को बचाने के लिए लगातार 17 दिनों तक चलाया गया अकल्पनीय रेस्क्यू ऑपरेशन आखिरकार रंग लाया। उत्तरकाशी सहित पूरे उत्तराखंड और देश में मंगलवार को मंगल खबर देशवासियों को मिल गई। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आर्मी एवं वायुसेना सहित कई एजेंसियों एवं स्थानीय प्रशासन, प्रदेश सरकार और केन्द्र सरकार के अथक प्रयासों से सभी मजदूरों को सकुशल टनल से बाहर निकाल लिया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित कई केन्द्रीय नेताओं, देश की प्रसद्धि हस्तियों ने सभी मजदूरों और उनके परिनजों को बधाई दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने टनल से सकुशल निकाले गए श्रमिकों से टेलीफोन पर बात की। वहीं, इस रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे भी लोगों के कार्य की भूरी भूरी प्रसंसा भी की। मजदूरों के सुरंग से निकालने के बाद तुरंत चिन्यालीसौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। मजदूरों के यहां पहुंचने पर आस-पास के स्थानीय लोगों ने जमकर आतिशबाजी की।
रेस्क्यू ऑपरेशन में इनकी रही अहम भूमिका
उत्तरकाशी में लगातार 17 दिनों तक चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन में देश की कई एजेंसियों ने रात दिन कड़ी मेहनत करके संघर्ष को अंजाम तक पहुंचाया। मुख्यमंत्री धामी और केन्द्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह निरंतर स्थलीय निरीक्षण करने साथ ही रेस्क्यू टीमों की हौसला-अफजाई करते रहे। रेस्क्यू ऑपरेशन में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, बीआरओ, आरवीएनएल, एसजेवीएनएल, ओएनजीसी, आईटीबीपी, एनएचएआईडीसीएल, टीएचडीसी, उत्तराखंड शासन, जिला प्रशासन, थल सेना, वायुसेना समेत तमाम संगठनों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने अहम भूमिका निभाई।
रैट माइनर्स ने चीर दिया पहाड़ का सीना
सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन में कई बार ऐसे पल आए जब लगा कि सफलता बहुत करीब है। कई बार ऐसा भी लगा कि सफलता हाथों से फिसल रही है। दो दिन पूर्व तक ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जल्द ही टनल से सभी श्रमिकों को बाहर निकाल लिया जाएगा। लेकिन अचानक बुरी खबर आई। रेस्क्यू ऑपरेशन में लगभग ठहराव आ गय। 26 नवंबर को रेस्क्यू ऑपरेशन में रैट माइनर्स की मदद ली गई। 6 रैट माइनर्स ने काम शुरू किया। इन रैट माइनर्स को प्राइवेट कंपनी ट्रेंचलेस इंजीनियरिंग सर्विसेज की ओर से बुलाया गया है। ये रैट माइनर्स पूर्व में दिल्ली सहित कई राज्यों में वाटर पाइपलाइन बिछाने में अपनी टनल क्षमता का प्रदर्शन कर चुके हैं। अंत में इन्होंने अपनी क्षमता को देश के सामने उत्तरकाशी में भी सफलतापूर्वक पेश किया।
जल्द बनेगा भगवान बौखनाग का भव्य मंदिर
रेस्क्यू ऑपरेशन के सफलतापूर्वक सम्पन्न होने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देवभूमि में विराजमान सभी देवी एवं देवताओं के आशीर्वादा से ही यह कार्य सफलतापूर्वक सम्पन्न हो सका है। उन्होंने कहा कि इस कार्य को सम्पन्न कराने में बौखनाग देवता का बड़ी कृपा रही है। सिलक्यारा में बौखनाग का भव्य मंदिर बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इसके लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दे दिए हैं।
उत्तराखंड सरकार सभी श्रमिकों को देगी एक एक लाख की आर्थिक सहायता
सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन सफलतापूर्वक सम्पन्न होने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी 41 श्रमिकों को एक एक लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। इसके साथ ही उनके सकुशल उनके घर पहुंचे तथा उपचार में आने वाले खर्च को वहन करने की भी बात कही है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इसके बारे में निर्देश दे दिए हैं।