अन्य राज्य

दोस्‍त की हत्‍या कर शव आठ फीट गड्ढा खोदकर दबाया, हत्‍यारोपियों का है ग्रेटर नोएडा कनेक्‍शन !

After killing a friend, the body was buried by digging an eight feet pit, the murderers have Greater Noida connection!

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा स्थित बेनेट यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले गजरौला निवासी छात्र यश मित्‍तल हत्‍याकांड़ जैसा ही एक और मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में भी दो युवकों ने एक अन्‍य के साथ मिलकर साथी किशोर की निर्मम हत्‍या कर शव को यमुना नदी के किनारे खेत में आठ फीट गड्डा खोदकर जमीन में दबा दिया था। पुलिस ने हत्‍यारोपियों को हिरासत में लेकर सख्‍ती से पूछताछ की। हत्‍यारोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना का भी ग्रेटर नोएडा कनेक्‍शन सामने आ रहा है। मामला पड़ोसी राज्‍य हरियाणा के जिला फरीदाबाद का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

जानकारी के अनुसार फरीदाबाद जिले के छायंसा थाना क्षेत्र में स्थित अरूआ सपेरा बस्‍ती में कुमरपाल परिवार सहित रहते है। परिवार में तीन बेटे और एक बेटी है। परिवार खेतीबाड़ी करता है। बीती 29 फरवरी की शाम से उनका छोटा बेटा दीपक (17) घूमने के लिए घर से निकला था। इसके बाद वह संदिग्‍ध परिस्थितियों में अचानक गायब हो गया। परिवार के लोगों ने सभी जगह उसकी तलाश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। पुलिस भी दीपक की तलाश में जुट गई। सोमवार को मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने साबिर, सोहान और एजाज को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पहले इन्‍होंने पुलिस को झूठ बोलकर गुमराह करने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस के सामने अधिक देर तक टिक नहीं सके। आरोपियों ने दीपक की हत्‍या कर शव यमुना नदी में फेंकने की बात कही पुलिस को बताई। पुलिस फायर ब्रिगेड के गोताखोरों की मदद से शव की पूरे दिन तलाश करती रही। लेकिन पुलिस को शव बरामद करने में कामयाबी नहीं मिली। सख्‍ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने बतया कि उन्‍होंने दीपक की मफलर से गला दबाकर हत्‍या कर दी है। उन्‍होंने शव को यमुना नदी के किनारे लगभग 8 फीट गड्डा खोदकर जमीन में दबा दिया है। पुलिस ने आरोपियों द्वारा बताए गए स्‍थान पर खुदाई कराकर शव को बरामद कर लिया। पोस्‍टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों को शव सौंप दिया। पुलिस ने हत्‍यारोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। पुलिस रिमांड पर आरोपियों से हत्‍याकांड से जुड़ी अहम जानकारियां हासिल करेगी।

हत्‍यारोपियों से दीपक का था पुराना परिचय

मृतक दीपक और दो हत्‍यारोपियों से दोस्‍ती थी। हत्‍यारोपी सोहान और दीपक ने एक साथ पढ़ाई की थी। दूसरे हत्‍यारोपी साबिर भी सोहान के पड़ोस में ही रहता है। मृतक की उससे भी दोस्‍ती थी। तीनों एक दूसरे को पहले से जानते थे। एक दूसरे के घर भी आते जाते  थे। तीनों का आपस में परिवारिक संबंध है। दीपक एजाज के खेतों पर काम करता था।

क्‍यों की गई दीपक की निर्मम हत्‍या ?

फरीदाबाद पुलिस के अनुसार पुलिस पूछताछ में हत्‍यारोपियों ने बताया कि दीपक सुहान की बहन को छोड़ता था। इसके बारे में उसने साबिर को बताया। दोनों ने एजाज के साथ मिलकर दीपक की हत्‍या की साजिश रची। दीपक की हत्‍या कर तीनों आरोपी यमुना किनारे खेत में आठ फीट गड्ढा खोदकर जमीन में दबा दिया। हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही हत्‍या का असली कारण सामने आएगा।

पीडित परिजनों ने कहा, हत्‍यारोपियों का है अपराध से पुराना नाता

मृतक दीपक के परिजनों का कहना है कि हत्‍यारोपियों का गांव में खौफ है। हत्‍यारोपियों एवं इनके परिजनों का अपराध से पुराना नाता है। आरोप है कि कुछ साल पूर्व इन्‍होंने गांव में गौकशी भी की थी। गांव के पूर्व प्रधान का कहना है कि इस परिवार का अपराधिक रिकार्ड है। एजाज पर गांव की महिला से छेड़ाड़ के आरोप भी लगे हैं।

क्‍या है हत्‍यारोपियों का ग्रेटर नोएडा कनेक्‍शन ?

पीडित परिजनों के अनुसार हत्‍यारोपियों का ग्रेटर नोएडा के दनकौर में रिश्‍तेदारी है। हत्‍यारोपी दनकौर आते जाते रहे हैं। आरोप है कि कई बार एजाज दनकौर आकर छिपता रहा है। बताया जा रहा है कि हत्‍यारोपी दीपक की हत्‍या कर दनकौर आकर रूके थे। पुलिस का दबाव बढ़ने और गिरफ्तारी के डर से आरोपी वापस हरियाणा चले गए थे जहां पुलिस ने इन्‍हें गिरफ्तार कर लिया था।

Related Articles

Back to top button