गुरूग्राम से ग्रेटर नोएडा आकर लिव इन पार्टनर की धारदार हथियार से कर दी थी हत्या, पुलिस ने भेजा जेल
Coming from Gurugram to Greater Noida, the live-in partner was murdered with a sharp weapon, the police sent him to jail
Panchayat 24 : सूरजपुर थाना पुलिस ने अपनी लिव इन पार्टनर की धारदार हथियार से हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने अवैध संबंधों के शक में वारदात को अंजाम दिया था। निशानदेही पर पुलिस ने वारदात में प्रयोग किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है। आरोपी को अस्पताल से छुट्टी के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था।
क्या था पूरा मामला ?
पुलिस के अनुसार बीती 2 जून को मूलरूप से जिला हरदोई निवासी रामगोविंद ने अपने लिव इन पार्टनर पूजा की उस समय धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया था, जब वह कम्पनी से काम कर अपनी महिला मित्रों के साथ घर लौट रही थी। इसके बाद रामगोविंद ने स्वयं भी आत्महत्या का प्रयास किया था। गंभीर अवस्था में रामगोविंद को पुलिस ने ग्रेटर नोएडा स्थित जिम्स अस्पताल में भर्ती किया था। मृतका भी हरदोई जिले की ही रहने वाली थी।
आरोपी से तंग आकर अलग रहने लगी थी पूजा
दरअसल रामगोविंद गुरूग्राम में नौकरी करता था। जहां उसकी पूजा से मुलाकात हुई। दोनों तीन साल तक पति पत्नी की तरह एक साथ रहना शुरू कर दिया था। लेकिन वारदात से लगभग एक महीना पूर्व पूजा रामगोविंद को छोड़कर ग्रेटर नोएडा में अकेला रहने लगी थी। पुलिस ने बताया था कि कुछ दिनों से रामगोविंद और पूजा के बीच सम्बन्ध सामान्य नहीं थे। रामगोविंद पूजा से मारपीट करता था। पूजा की एक रिश्तेदार भी ग्रेटर नोएडा में रहती है जिसने उसे सूरजपुर में मकान किराए पर दिलवाया था। पूजा उद्योग विहार स्थित एक प्लास्टिक की कम्पनी में नौकरी करती थी।
वारदात से दो दिन पूर्व ही रामगोविंद ग्रेटर नोएडा आया था
पुलिस के अनुसार रामगोविंद वारदात से दो दिन पूर्व ही गुरूग्राम से ग्रेटर नोएडा आया था। उसे विश्वास हो गया था कि पूजा के किसी अन्य व्यक्ति से अवैध सम्बन्ध हैं। इसी लिए वह उसे छोड़कर चली गई है। वह उसका पीछा करने लगा था। बीती 2 जून शाम को पूजा कम्पनी से काम समाप्त कर घर लौट रही थी। तभी रास्ते में उद्योग विहार में रामगोविंद ने मौका पाकर पूजा की गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी।