नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा की कमान सीआईएसएफ के हाथों में आने के बाद एयरपोर्ट का पुलिस आयुक्त व डीएम ने किया निरीक्षण
After CISF took over the security of Noida International Airport, the Police Commissioner and District Magistrate inspected it.

Panchayat 24 (ग्रेटर नोएडा) : जेवर स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था की कमान केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के हाथों में आने के बाद पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह और जिलाधिकारी मेधा रूपम ने एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सभी कार्य निश्चित समय पर गुणवत्ता के साथ सभी कार्य पूरे किए जाएं। हर विभाग अपने स्तर पर समन्वयपूर्ण तरीके से अपने कार्य को संपन्न करे
बता दें कि नोएडा एयरपोर्ट का उद्घाटन संभवत: 30 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर सकते हैं। इससे पूर्व एयरपोर्ट सुरक्षा व्यवस्था की कमान सीआईएसएफ ने अपने हाथों में ले ली है। एयरपोर्ट पर एक कार्यक्रम में यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्अ प्राइवेट लिमिटेड (यापल) के सीईओ राकेश कहुमार सिंह ने केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के विशेष महानिदेशक प्रवीर रंजन को एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था सुपुर्द की। इसके साथ ही नोएडा अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट देश का 70वां एयरपोर्ट बन गया है जिसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के हाथों में है। नोएडा एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेवारी मिलते ही केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने क्विक रेस्पॉस टीमों को यहां तेनात कर दिया है। नोएडा एयरपोर्ट की सुरक्षा में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की 1047 टीमें तैनात रहेंगी। इनका नेतृत्व मुख्य एयरोड्रम सुरक्षा अधिकारी करेंगे। टर्मिनल क्षेत्र और लैंडसाइड सुरक्षा भी केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के हाथों में रहेगी।
इस अवसर पर यमुना प्राधिकरण के सीईओ राकेश कुमार सिंह, ज्वाइंट सीपी राजीव एन मिश्रा, डीसीपी साद मियां खान, एडीएम वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, एडीएम प्रशासन मंगलेश दुबे, एसडीएम जेवर अभय कुमार सिंह, ओएसडी यमुना प्राधिकरण शैलेंद्र कुमार, एसीपी जेवर सार्थक सेंगर, जेवर एयरपोर्ट लिमिटेड की सीओओ किरन जैन सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।