जिला प्रशासनदादरी विधानसभा

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की तैयारियों का अपर मुख्‍य सचिव और पुलिस महानिदेशक ने किया एक्‍सपोमार्ट का दौरा, जाना तैयारियों का हाल

Additional Chief Secretary and Director General of Police inspect preparations for UP International Trade Show

Panchayat 24 (ग्रेटर नोएडा) : ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्‍सपो मार्ट में आगामी 25 से 29 सितंबर तक होने वाले उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो की तैयारियों को लेकर राज्य सरकार के उच्चाधिकारियों ने मंगलवार को आयोजन स्‍थल का दौरा किया। अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार और पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर जिला, पुलिस और प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

अपर मुख्य सचिव ने अधिकारियों से कहा कि यह आयोजन प्रदेश सरकार की प्रतिष्ठा से जुड़ा महोत्सव है और जनपद गौतमबुद्ध नगर के लिए गौरव की बात है कि इतना भव्य अन्‍तर्राष्‍ट्रीय कार्यक्रम यहां आयोजित हो रहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि सुरक्षा, यातायात, स्वास्थ्य, आवास और आतिथ्य समेत सभी इंतज़ाम समय से पूरे कर लिये जाएं, ताकि देश-विदेश से आने वाले विशिष्ट अतिथि, निवेशक और उद्योगपति किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करें।

उन्होंने यह भी कहा कि यह अवसर केवल व्यापारिक लेन-देन का नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश की संस्कृति, परंपरा और प्रगतिशील छवि को वैश्विक पटल पर प्रस्तुत करने का भी है। इसलिए ज़रूरी है कि इस आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार हो, ताकि अधिक से अधिक लोग जुड़ें और प्रदेश की संभावनाओं को विश्व स्तर पर दिखाया जा सके।

बैठक में पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह, जिलाधिकारी मेधा रूपम, नोएडा सीईओ लोकेश एम, ग्रेटर नोएडा सीईओ रवि कुमार एनजी, यमुना प्राधिकरण के सीईओ राकेश कुमार सिंह और इंडिया एक्सपो मार्ट के चेयरमैन राकेश कुमार सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपेक्षाओं के अनुरूप सभी तैयारियां तय समय में पूरी कर दी जाएंगी।

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 में दिखेगी छात्रों की रचनात्मक चमक

जिलाधिकारी मेधा रूपम ने बताया कि आगामी यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 में जनपद के विद्यालयों और महाविद्यालयों की ओर से विविध शैक्षिक, सांस्कृतिक और रचनात्मक गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य विद्यार्थियों की प्रतिभा को मंच देना, आत्मविश्वास बढ़ाना और प्रतिस्पर्धात्मक भावना का विकास करना है। जिलाधिकारी ने कहा कि इन आयोजनों से प्रदेश के युवा वैश्विक मंच पर अपनी शैक्षिक दक्षता, नवाचार और सांस्कृतिक प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

 कार्यक्रम इस प्रकार रहेंगे 

26 सितंबर – स्कूल क्विज़ (हॉल 2C) – सुबह 10 से 2 बजे तक, मॉडल यूनाइटेड नेशंस (MUN) (हॉल 2D) – सुबह 10:30 से 4:30 बजे तक, माइम प्रस्तुति (हॉल 2C) – शाम 3 से 6 बजे तक।

27 सितंबर- कॉलेज क्विज़ (हॉल 2C) – सुबह 10 से 2 बजे तक।

29 सितंबर- रोबोटिक्स/एआई प्रतियोगिता (हॉल 2D) – सुबह 10 से 2 बजे तक, स्टूडेंट बिजनेस एक्सपो (हॉल 2C) – सुबह 10 से 2 बजे तक, बैटल ऑफ बैंड्स (हॉल 2) – दोपहर 1 से 4 बजे तक।

Related Articles

Back to top button