गौतम बुद्ध नगर की सदर तहसील का लेखपाल निलंबित, जमीन की पैमाइश के बदले रिश्वत लेते हुए का वीडियो हुआ था वायरल
Lekhpal of Sadar Tehsil of Gautam Budh Nagar suspended, video of him taking bribe in exchange for measuring land went viral

Panchayat 24 : गौतम बुद्ध नगर जिले की सदर तहसील के लेखपाल बृजमोहन शर्मा को जिलाधिकारी ने निलंबित कर दिया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने इस कार्रवाई को एक वीडियो का संज्ञान लेते हुए किया है। आरोप है कि लेखपाल जमीन की पैमाइश के बदले रिश्वत की मांग कर रहा है। संभवत: इस दौरान पीडित ने लेखपाल की वीडियो बना ली। यह वीडियो पिछले चौबीस घंटे से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में कार में दो व्यक्ति बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो से प्रतीत हो रहा है कि कार की पीछे की सीट पर भी कोई व्यक्ति बैठा हुआ है। कार में बैठा हुआ एक व्यक्ति सदर तहसील में तैनात लेखपाल बृजमोहन शर्मा बताया जा रहा है। वह कार में बैठे हुए ही एक व्यक्ति से बातचीत कर रहा है। बातचीत के दौरान जमीन की पैमाइश की एवज में रूपयों की मांग की जा रही है। आरोपी लेखपाल ने काम की एवज में 12 हजार रूपयों की मांग की है। वहीं, किसान दस हजार रूपये देने की बात कह रहा है। किसान लगातार कह रहा है कि उसने दो हजार रूपये पहले दे दिए हैं। कुछ रकम कुछ कम कर दो। कार में ड्राइविंग सीट पर बैठा व्यक्ति कह रहा है कि काम 15 हजार का है। तुम्हारी गरीबी देखकर 12 हजार रूपये मांगे हैं। आरोपी लेखपाल किसान द्वारा दिए गए पूर्व के दो हजार रूपयों के बारे में वीडियो में बता रहा है कि इन रूपयों के बदले कई धाराओं से संबंधित काम किया जा चुका है। वीडियो में आरोपी लेखपाल रूपये लेता हुआ साफ दिखाई दे रहा है। साथ ही किसान को आश्वस्त कर रहा है कि एक सप्ताह में उसका काम हो जाएगा।
गौतम बुद्ध नगर में फैले भ्रष्टाचार का उदाहरण है वीडियो
इस घटना का वीडियो संभवत: पीडित किसान द्वारा ही बनाया गया है। वीडियो मीडिया और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के आधार पर लोग गौतम बुद्ध नगर के प्रशासनिक एवं सरकारी विभागों में फैले भ्रष्टाचार का जिक्र कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भ्रष्टाचार का शिकार हुए कई लोग अपना अनुभव भी बता रहे हैं। वहीं, इस वीडियो को जिले के लोग गौतम बुद्ध के सरकारी विभागों में फैले भ्रष्टाचार का उदाहरण भी कह रहे हैं।
जनपद गौतम बुद्ध नगर की तहसील सदर के लेखपाल बृजमोहन शर्मा का पैसे लेने का वीडियो संज्ञान में आते ही तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, उनके विरुद्ध विभागीय जांच प्रारंभ कर दी गई है।
…………………. मनीष कुमार वर्मा, जिलाधिकारी, गौतम बुद्ध नगर