उत्तर प्रदेशयमुना प्राधिकरण

यमुना एक्‍सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण सीईओ डॉ अरूणवीर सिंह को नहीं मिला सेवा विस्‍तार, जानिए कौन होंगे प्राधिकरण के नए सीईओ ?

Yamuna Industrial Development Authority CEO Dr Arunvir Singh did not get extension of service, who will be the new CEO of the authority?

Panchayat 24 : उत्‍तर प्रदेश की योगी आदित्‍यनाथ सरकार ने रविवार को 8 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। यहां सबसे बड़ी खबर यमुना एक्‍सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण से जुड़ी है। प्राधिकरण के निवर्तमान सीईओ डॉ अरूणवीर सिंह को सरकार ने इस बार सेवा विस्‍तार नहीं दिया है। उनके स्‍थान पर एक वरिष्‍ठ आईएएस अधिकारी को प्राधिकरण का सीईओ बनाया गया है। इसके अतिरिक्‍त वह नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के भी सीईओ होंगे। वह पूर्व में भी यमुना एक्‍सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण में तैनात रह चुके हैं।

बता दें कि यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरूणवीर सिंह को जून 2020 में उत्‍तर प्रदेश सरकार ने पहली बार सेवा विस्‍तार दिया था। इसके बाद लगातार सात बार उन्‍हें सेवा विस्‍तार दिया गया। इसके मुख्‍य कारण जेवर में बन रहा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट एवं किसानों के मामलों के समाधान में उनके अनुभव का लाभ प्राप्‍त करना था। उम्‍मीद की जा रही थी कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन और फिल्‍म सिटी के शिलान्‍यास के लिए उन्‍हें एक और सेवा विस्‍तार मिल सकता है।

आईएएस राकेश कुमार सिंह द्वितीय को सरकार ने यमुना एक्‍सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण का नया सीईओ बनाया है। वह वर्तमान में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के सचिव के रूप में अपनी जिम्‍मेवारियों का निर्वहन कर रहे थे। आईएएस अधिकारी के रूप में उनकी नियुक्ति हुई। आईएएस बनने के बाद गौतमबुद्धनगर में अतिरिक्‍त सीईओ यमुना एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी के पद पर पहली पोस्टिंग मिली। वह हापुड-पिलखुआ, गाजियाबाद और मुरादाबाद विकास प्राधिकरणों में वीसी के पद पर तैनात रह चुके हैं। मुरादाबाद एवं गाजियाबाद में वह कलेक्‍टर एवं डीएम के पर पर भी तैनात रह चुके है। मुरादाबाद नगरायुक्‍त सहित उत्‍तर प्रदेश गन्‍ना संस्‍थान एवं चीनी मिल में एमडी भी रह चुके हैं।

राकेश कुमार सिंह द्वितीय के अतिरक्‍त सरकार ने वेटिंग में चल रहे भवानी सिंह खंगारौत को राजस्‍व विभाग का विशेष सचिव बनाया है। जबकि आईएएस आलोक कुमार सिंह तृतीय को उनके वर्तमान पद के साथ प्रमुख सचिव पुनर्गठन समन्वय, भाषा, राष्ट्रीय एकीकरण और सामान्य प्रशासन विभाग यूपी शासन एवं निदेशक, हिंदी संस्थान के पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

गृह विभाग के विशेष सचिव रहे आईएएस योगेश कुमार को प्रभारी आयुक्त और निबंधन सहकारी समितियां की जिम्मेदारी साैंपी गई है।  जबकि आईएएस डॉ. हीरा लाल को राष्ट्रीय एकीकरण विभाग का सचिव बनाया गया है। विशेष सचिव पर्यटन विभाग रही आईएएस ईशा प्रिया को प्रबंध निदेशक यूपी राज्य पर्यटन विकास निगम के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

उत्‍तर प्रदेश राज्‍य पर्यटन विकास निगम रही सान्‍या छाबड़ा को हरदोई जिले की मुख्‍य विकास अधिकारी के तौर पर तैनात किया गया है। महिला कल्‍याण और बाल विकास और पुश्‍टाहार विभाग की सचिव रही आईएएस अनामिका सिंह को उत्‍तर प्रदेश क्‍लीन एयर मैनेजमेंट प्रोजेक्‍ट प्राधिकरण और वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का सचिव बनाया गया है।

Related Articles

Back to top button