नोएडा जोन

मॉरनिंग वॉक पर घर से निकलने वाले बुजुर्गों को लूटने वाला आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल

The accused who robbed the elders who came out of the house on the morning walk injured in the police encounter, Panchayat24

Panchayat24 : नोएडा में एक बार फिर दिन निकलते ही पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस की गोली लगने से बाइक सवार घायल हो गया। घायल हो उपचार के लिए करीब के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे दिल्‍ली के लिए रेफर कर दिया गया। आरोपी के कब्‍जे से पुलिस ने एक बाइक, तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी गिरोह बनाकर मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाले बुजुर्गों को निशाना बनाते थे। आरोपी के दो साथी अभी फरार हैं। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। मामला सेक्‍टर-39 कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

जानकारी के अनुसार सेक्‍टर-39 पुलिस क्षेत्र में वाहन तलाशी अभियान चला रही थी। तभी पुलिस को एक बाइक सवार आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने बाइक सवार को रूकने का इशारा किया। बाइक सवार पुलिस को देखकर वहां से भाग निकला। पुलिस ने पीछा किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। सदरपुर के जंगल में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में बाइक सवार के पैर में पुलिस की गोली लग गई और वह जमीन पर गिर गया। आरोपी की पहचान  इकराम निवासी दिल्‍ली, हाल पता गाजियाबाद के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने दो अन्‍य साथियों के साथ मिलकर दिल्‍ली एनसीआर में मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाले बुजुर्गों से पता पूछने तथा हाल चाल पूछने के बहाने उनसे सोने की चेन तथा अन्‍य कीमती सामान लूटते थे। आरोपी पर गौतम बुद्ध नगर में 3 मुकदमें सहित दिल्‍ली एनसीआर में कुल 12 मुकदमें दर्ज हैं। आरोपी के दो अन्‍य साथियों की तलाश की जा रही है। पुलिस गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है।

Related Articles

Back to top button