सेंट्रल नोएडा जोन

हादसा : तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को मारी टक्‍कर, अधिवक्‍ता की मौत, पत्‍नी घायल, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

Accident: High-speed dumper hits bike, lawyer killed, wife injured, family inconsolable

Panchayat 24 (सेंट्रल नोएडा) : सेंट्रल नोएडा में एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार अधिवक्‍ता और उनकी पत्‍नी को कुचल दिया। दर्दनाक हादसे में अधिवक्‍ता की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अधिवक्‍ता की पत्‍नी को उपचार के लिए करीब के एक अस्‍पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्‍सकों ने उन्‍हें छुट्टी देकर घर भेज दिया। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार करते हुए डंपर को कब्‍जे में ले लिया है। मामला सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

जानकारी के अनुसार सेंट्रल नोएडा के ईकोटेक तृतीय कोतवाली क्षेत्र में स्थित वैदुरा गांव निवासी अमित नागर (40) सूरजपुर स्थित जिला न्‍यायालय में बतौर अधिवक्‍ता काम करते हैं। रविवार को वह बाइक पर सवार होकर अपनी पत्‍नी के साथ नए गांव स्थित रिश्‍तेदारी में मुंह दिखाई की रस्‍म अदायगी के लिए गए थे। दोपहर में घर लौटते समय लगभग दो बजे भट्टा चौराहे पर एक तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्‍कर मार दी। दर्दनाक हादसे में अमित नागर की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं, उनकी पत्‍नी सड़क पर दूसरी ओर जा गिरी जिससे वह घायल हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्‍हें उपचार के लिए कैलाश अस्‍पताल में भर्ती कराया। वहीं, अधिवक्‍ता के शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। अमित नागर की मौत की खबर मिलते ही गांव में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, हादसे की खबर के बाद अधिवक्‍ताओं में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं, सूरजपुर कोतवाली प्रभारी का कहना है कि शव को कब्‍जे में लेकर मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button