शारदा अस्पताल में हुआ हादसा : सेटरिंग गिरने से दबे मजदूर, एक की मौत दूसरी की हालत गंभीर
Accident in Sharda Hospital: Workers buried under falling setting, one dead, other in critical condition
Panchayat 24 : नॉलेज पार्क स्थित शारदा अस्पताल में एक दर्दनाक हादसा हो गया। अस्पताल में निर्माणाधीन इमारत की सेटरिंग गिरने से कुछ मजदूर दब गए। राहत एवं बचाव टीम ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई। एक मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है। चिकित्सकों की एक टीम उसकी देखरेख कर रही है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित शारदा अस्पताल में एक कैंसर बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा था। शनिवार को स्कैफोल्डिंग सेटरिंग गिरने से कुछ मजदूर दब गए। इनमें मोहम्मद शमशाद निवासी बिहार ओर अब्दुल जब्बार निवासी फरीदाबाद के गंभीर चोट आई थी। घायलों को तुरन्त अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान अब्दुल जब्बार ने दम तोड़ दिया। वहीं मोहम्मद शमशाद का उपचार चल रहा है। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। शारदा अस्पताल प्रबंधन ने हादसे का शिकार हुए मृतक अब्दुल जब्बार के परिजनों को पांच लाख रूपये आर्थिक मदद दी है। मृतक के परिजनों के लिए चतुर्थ श्रेणी में नौकरी की बात भी कही है। वहीं, घायल मजदूर के परिजनों को उपचार के लिए तीन लाख रूपये देने की घोषणा की है। शारदा अस्पताल प्रबंधन ने हादसे की जांच के लिए पांच सदस्यीय जांच टीम का गठन किया है। यह टीम हादसे के कारणों की जांच कर तीन दिनों में अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेगी।



