केन्द्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री से किसानों एवं ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो के मुद्दे पर सांसद डॉ महेश शर्मा ने की मुलाकात
MP Dr Mahesh Sharma met Union Housing and Urban Affairs Minister on the issue of farmers and Greater Noida West Metro

Panchayat 24 : केन्द्रीय विद्युत, आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर से हाउासिंग कमेटी के अध्यक्ष एवं गौतम बुद्ध नगर के सांसद डॉ महेश शर्मा ने शिष्टाचार भेंट की। मुलाकात के दौरान डॉ महेश शर्मा ने मनोहर लाल खट्टर से गौतम बुद्ध नगर के किसानों और ग्रेटर नोएडा में मेट्रो के आगमन जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। केन्द्रीय मंत्री ने भी सांसद के साथ इन मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। मनोहरलाल खट्टर ने डॉ महेश शर्मा को मुद्दों के सकारात्मक समाधान का आश्वासन दिया।
दरअसल, लोकसभा चुनाव से पूर्व ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मेट्रो का आगमन और किसानों की समस्याओं का समाधान प्रमुख मुद्दे थे। किसानों के मामले में एनटीपीसी का मामला जिले के अन्य किसानों की अपेक्षा कुछ अलग तरह का था। चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा उम्मीदवार डॉ महेश शर्मा ने दोनों ही मुद्दों के सकारात्मक समाधान का आश्वासन देकर समर्थन मांगा था। उन्होंने पूर्व आवास एवं विकास केन्द्रीय मंत्री डॉ हरदीप पुरी से भी ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मेट्रो को लेकर मुलाकात की थी। इस दौरान ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों का एक प्रतिनिधिमण्डल भी साथ था। चुनाव में डॉ महेश शर्मा को भारी वोटों से ऐतिहासिक जीत दिलाई है।
डॉ महेश शर्मा दोनों ही मुद्दों को लेकर केन्द्रीय मंत्री डॉ मनोहरलाल खट्टर से मिले। उन्होंने विस्तार से ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मेट्रो के शीघ्र आगमन की आवश्यकताओं के बारे में बताया। वहीं, अपनी मांगों को लेकर एनटीपीसी दादरी के लिए जमीन अधिग्रहण से प्रभावित किसानों की मांगों से भी केन्द्रीय मंत्री को डॉ महेश शर्मा ने अवगत कराया। दोनों ही मुद्दों पर विस्तृत चर्चा एवं जानकारी हासिल करने के बाद मनोहर लाल खट्टर ने अधिकारियों से इन दोनों ही मामलों में कार्य प्रगति के बारे में जानकारी हासिल की। साथ ही अधिकारियों को सकारात्मक प्रगति के लिए निर्देशित भी किया।