संदिग्ध हालात में कुड़ीखेड़ा गांव में एक युवक की मौत, दूसरा घायल, प्रथम दृष्ट्या मामला दुर्घटना प्रतीत हो रही है, पुलिस जाँच में जुटी

Panchayat 24 (सेन्ट्रल नोएडा) : सेन्ट्रल नोएडा कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को संदिग्ध हालात में परिजनों को घायल हालात में मिले एक युवक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती है। घटना की सूचना डायल-112 के माध्यम से पुलिस को प्राप्त हुई। पुलिस के अनुसार मामला प्रथम दृष्ट्या सडक दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है। पुलिस मामले की जाँच में जुटी हैं। मामला बादलपुर कोतवाली क्षेत्र का है।
पुलिस के अनुसार बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के कुड़ीखेड़ा निवासी कृष्ण और सुंदर को तड़के उनके परिजन घायल अवस्था में अस्पताल लेकर पहुंचे थे। उपचार के दौरान कृष्ण की मृत्यु हो गई, जबकि सुंदर की हालत स्थिर बनी हुई है और वह उपचाराधीन है।
पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, जहां खेत में स्थित एक ट्यूबवेल के पास शराब की बोतलें और ग्लास बरामद हुए हैं। इसके अलावा मृतक की मोटरसाइकिल एक सीमेंट के खंभे से टकराई हुई पाई गई। प्रथम दृष्टया मामला सड़क दुर्घटना से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है।
मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था पूरी तरह सामान्य है। मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई जारी है। पोस्टमार्टम जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।



