ग्रेटर नोएडा जोन

जिलाधिकारी कार्यालय पर एक युवक ने किया ऐसा कांड मच गया हड़कंप, दादरी क्षेत्र के सादौपुर का रहने वाला है युवक

A young man committed such a crime at the District Magistrate's office that it created a stir, the young man is a resident of Sadapur in Dadri area

Panchayat 24 : गौतम बुद्ध नगर जिलाधिकारी कार्यालय पर मंगलवार को एक युवक ने ऐसा कांड कर दिया कि हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद सभी लोगों के हाथ पैर फूल गए। हालांकि जिलाधिकारी कार्यालय पर उपस्थित पुलिसकर्मियों ने तत्‍परता दिखाते हुए युवक को काबू में करते हुए हालात को बिगड़ने से पूर्व ही नियंत्रित कर लिया। पुलिस ने युवक को अभिरक्षा में ले लिया है। युवक दादरी क्षेत्र के सादौपुर गांव का रहने वाला है।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के सादौपुर गांव निवासी किरणपाल सिंह का बेटा सचिन मंगलवार को सूरजपुर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा था। उसने अपने हाथ में पैट्रोल की बोतल ले रखी थी। सचिन ने अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर आत्‍मदाह करने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्‍परता दिखाते हुए उसके हाथ से पैट्रोल की बोतल छीनते हुए उसको काबू कर लिया। पुलिस ने उसके अभिरक्षा में ले लिया है।

पुलिस के अनुसार सचिन नशा का आदी है। वह पूर्व में आर्म्‍स एक्‍ट में जेल जा चुका है। बीती 18 जून को वह गांव के ही शाहबुद्दीन के घर नशे की हालत में पहुंचा था। उसने परिजनों से बदतमीजी भी की थी। पुलिस को मामले की सूचना दी गई थी। पुलिस ने धारा 151 सीआरपीसी के तहत कानूनी कार्रवाई करते हुए उसका चालान भी कर दिया था।

पुलिस ने बताया कि बीते सोमवार को सचिन देर शाम लगभग 8:30 बे गांव के ही रहने वाले जितेन्‍द्र के नाबालिग बेटे से बदतमीजी की थी।  जितेन्‍द्र ने सचिन के पिता से इस बारे में शिकायत की थी। इसके बाद सचिन अपने घर चला गया। परिजनों द्वारा उसके व्‍यवहार के लिए उसको डांटा उनके साथ भी अभद्रता की। उसने अपनी मां वीरवती (62) के साथ मारपीट की।

पिता के साथ धक्‍का मुक्‍की करते हुए वहां से चला गया। आरोपी के पिता को इस दौरान सिर में चोट भी आई है। सचिन अपने मां-बाप से अपना हिस्सा मांग रहा है । इसी संबंध में वह जिलाधिकारी कार्यालय गया था। पुलिस ने बताया कि सचिन की माता और पिता ने उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस मामले में आवश्‍यक कार्रवाई कर रही है।

Related Articles

Back to top button