दीपावली का जश्न मना रहे युवक की दोस्त ने गोली माकर कर दी हत्या, पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से आरोपी घायल
A young man celebrating Diwali was shot dead by his friend; the accused was injured in a police encounter.

Panchayat 24 (ग्रेटर नोएडा) : ग्रेटर नोएडा जोन में दीपावली का जश्न मना रहे दोस्तों के बीच हुई कहासुनी में गोली चल गई। घटना में गोली लगने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, पुलिस ने हत्यारोपी को दबोच लिया। पुलिस घटना में प्रयुक्त तमंचे की बरामदगी के लिए आरोपी को घटनास्ल पर ले गए। इस दौरान उसने पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई के दौरान गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। मामले में पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है। मामला दादरी कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के अनुसार दादरी कोतवाली क्षेत्र के नंगला नैनसुख गांव में सतन उर्फ सतेन्द्र सिंह के प्लॉट पर दीपावली की शाम कुछ जश्न मनाने के लिए जुटे थे। इस दौरान शराब का आयोजन किया गया। पार्टी के दौरान सतन का भाई राजेश और चक्रसेनपुर गांव निवसी सचिन के बीच नशे में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बाद में दोनों के बीच गाली गलौच शुरू हो गई। गुस्से में सचिन ने राजेश पर तमंचे से गोली चला दी। गोली लगते ही राजेश लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी वहां एकत्रित हो गए। पुलिस को मामले की सूचना दी गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सचिन को हिरासत में लेकर कोतवाली चली गई।
ग्रेटर नोएडा जोन एडीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि पुलिस आरोपी से पूछताछ के बाद घटना में प्रयुक्त तमंचे की बरामदगी के लिए साथ लेकर गई। नंगला गांव के करीब स्थित आईटीआई मौका पाकर उसने पुलिस टीम के एक सदस्य की पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने पीछा करते हुए उसकी घेराबंदी कर दी। स्वयं को पुलिस टीम से घीरा हुआ पाकर आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया। पुलिस के अनुसार मृतक राजेश और हत्यारोपी सचिन एक साथ काम करते थे।