तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार दंपत्ति को कुचला, पत्नी की मौत, पति की हालत गंभीर, सड़क पर उतरे लोग
A speeding truck crushed a couple riding a scooter, wife died, husband's condition is critical, people came out on the road

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी सवार दंपत्ति को कुचल दिया। दर्दनाक हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पति को घायल अवस्था में उपचार के लिए करीब के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पीडित की हालत स्थित बनी हुई है। आरोपी डंपर चालक मौके से फरार हो गया। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के विरोध में गौर सिटी एवं आसपास के लोग बड़ी संख्या में सड़क पर उतरे। लोगों का आरोप है कि सड़क पर होने वाला अतिक्रमण और विपरीत दिशा में दौड़ते वाहन ऐसे हादसों का कारण बनते हैं। मौके पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझा बुझाकर सड़क से हटाया और अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही। पुलिस मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है। मामला सेंट्रल नोएडा जोन के बिसरख कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के अनुसार बिसरख कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित ग्रेटर नोएडा वेस्ट की रक्षा अडेला सोसायटी निवासी राज नारायण अपनी पत्नी सरिता चौधरी (55) के साथ स्कूटी पर सवार होकर मंदिर पूजा अर्चना करने जा रहे थे। महागुन मार्ट के सामने पहुंचते ही उनकी स्कूटी को डंपर ने टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि ओवरटेक करते समय स्कूटी डंपर से टकराई थी। कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि स्कूटी के सामने आवारा पशु के आने से हादसा हुआ है। हालांकि किसी सीसीटीवी में आवारा पशु के होने के पुष्टि नहीं हुई है। डंपर से स्कूटी के टकराते ही राज नारायण दूर सड़क पर जा गिरे, जबकि सरिता चौधरी के ऊपर से डंपर का पहिया उतरने से उनकी मौत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि महिला का शव क्षत-विक्षत हो गया।
घटना को लेकर लोगों घटना को लेकर सड़क पर उतरे। लोगों का कहना है कि सड़क के दोनों ओर रहड़ी पटरी वालों एवं गाडियों को पार्किंग का अतिक्रमण रहता है। कई बार यहां विपरीत दिशा में भी वाहन दौड़ते हैं। इससे भी हादसों का डर बना रहता है। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सड़क पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन में गौर सिटी, गैलेक्सी नार्थ एवेन्यू-2, एवेन्यू-11 और एवेन्यू 11 सहित आसपास की सोसायटियों के लोग शामिल रहे।
सेंट्रल नोएडा पुलिस के अनुसार अस्पताल में पीडित का उपचार चल रहा है। पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर नंबर प्लेट के माध्यम से ट्रक मालिक व ड्राइवर का पता लगाया गया है। शीघ्र ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। सड़क पर होने वाले अतिक्रमण के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।