ग्रेटर नोएडा में घटी दर्दनाक घटना, मच गई चीख पुकार, लोगों ने कहा बहुत बुरा हुआ, जानिए क्या है पूरा मामला ?
A painful incident happened in Greater Noida, there was a lot of screaming and shouting, people said it was very bad, know what is the whole matter?

Panchayat 24 : सेंट्रल नोएडा जोन में एक दर्दनाक घटना के बाद चीख पुकार मच गई। दरअसल, एक निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से पास में ही खेल रहे कई मासूम बच्चे इसकी चपेट में आ गई। सभी बच्चों को घायल अवस्था में तुरन्त अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान तीन बच्चों की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस भी पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर मलबे को हटाया। सभी बच्चे दो दिन पूर्व ही छुट्टियां मनाने नाना नानी के घर आए थे। मामला सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, सूरजपुरकोतवाली क्षेत्र के खोदना कलां गांव में सगीर परिवार सहित रहता है। वह भंगेल में एक जनरल स्टोर चलाता है। सगीर गांव में एक मकान का निर्माण करा रहा है। सगीर की दो बेटियां शबनम दिल्ली से और निसार दादरी के लुहारली गांव से अपने मायके खोदना कलां आई थी। उनके साथ उनके बच्चे भी थे। शुक्रवार देर शाम सगीर के परिवार के सभी बच्चे निर्माणाधीन मकान के पास ही खेल रहे थे।
इस दौरान लगभग सात बजे अचानक निर्माणाधीन मकान की दूसरी मंजिल की दीवार अचानक गिर गई। दीवार के मलबे में आठ बच्चे दब गए। हादसे के बाद कोहराम मच गया। पास पड़ोस के लोगों ने मलबे मे दबे सभी बच्चों को निकालकर पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान तीन बच्चों अहद(4) उसकी बहन अलफिजा (2) और आदिल (8) की मौत हो गई। हादसे में घायल आयशा (16), हुसैन (5), सोहना (12), वासील (11), समीर (15) का अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस एवं फायर ब्रिगेड की टीमों ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। पुलिस का मानना है कि शुक्रवार को हुई बारिश के कारण दीवार गिरने की घटना हुई है।
सगीर नाम के व्यक्ति का मकान बन रहा था। इस मकान की छत भी गिरी और दीवार भी गिरी। यहां पर दो घंटे पहले बारिश हुई थी। संभावना है कि इसी वजह से हादसा हुआ हो। सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है।
————— सुनीति, डीसीपी, सेंट्रल नोएडा