दिल्ली

विदेश मंत्रालय की खबर पर गृह मंत्रालय के एक्‍शन से बढेगी गौतम बुद्ध नगर पुलिस की टेंशन

Gautam Buddha Nagar Police's tension will increase due to Home Ministry's action on Foreign Ministry's news.

Panchayat 24 : विदेश मंत्रायल द्वारा दी गई एक सूचना ने गृह मंत्रालय को परेशान कर दिया है। गृह मंत्रालय ने दिल्‍ली पुलिस को कड़े निर्देश दिए हैं कि विदेश मंत्रालय द्वारा मिली सूचना पर तेजी से काम किया जाए। दिल्‍ली पुलिस गृह मंत्रालय को इस संबंध में एक रिपोर्ट सौंपेगी। विदेश मंत्रालय से आई यह खबर उत्‍तर प्रदेश के हाईटेक जिले कहे जाने वाले गौतम बुद्ध नगर के लिए भी चिंता का विषय हैं। भले ही इस संबंध में गृहमंत्रालय ने दिल्‍ली पुलिस के लिए निर्देश जारी किए हैं लेकिन इस खबर से गौतम बुद्ध नगर पुलिस की भी परेशानी बढ़ना तय है।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, हर साल भारत घूमने पढ़ने, उपचार कराने, व्‍यापार करने तथा रोजगार सिलसिले में बड़ी संख्‍या में विदेशी नागरिक भारत आते हैं। जानकारी के अनुसार पिछले कुछ सालों में भारत आए लाखों विदेशी नागरिक गायब हैं। इनकी वीजा की समयावधि समाप्‍त हो चुकी हे। लेकिन इनके बारे में कोई जानकारी नहीं है। सरकार कोभी इनके बारे में कोई सूचना नहीं है ये कहां चले गए हैं।  इस बात की भी जानकारी नहीं है कि इन्‍होंने वीजा बढ़ावाने के लिए कोई आवेदन किया है अथवा नहीं । इन विदेशी नागरिकों में अधिकांश नाइजीरिया और अफगानिस्‍तान से आए लोगों शामिल हैं। इमिग्रेशन विभाग ने ऐसे 62 हजार विदेशी नागरिकों की एक सूची दिल्‍ली पुलिस को सौंपी है। गृह मंत्रालय ने दिल्‍ली पुलिस को इन विदेशी नागरिकों को तलाश करने के निर्देश दिए हैं। दिल्‍ली पुलिस को इनके अपराधिक गतिविधियों में संलिप्‍त होने का शक है। अवैध तरीके से भारत में रह रहे विदेशी नागरिक अपराध में लिप्त हो सकते हैं।

नोएडा, ग्रेटर नोएडा में बड़ी संख्‍या में रहते हैं विदेशी नागरिक, कई बार अपराधिक गतिविधियों में मिली है संलिप्‍तता

दरअसल, गौतम बुद्ध नगर देश के उन जिलों में शामिल हैं जहां बड़ी संख्‍या में विदेशी नागरिक रहते हैं। इनमें अफ्रीकी देशों के साथ साथ अफगानिस्‍तान के नागरिक बड़ी संख्‍या में शामिल हैं। इनमें से अधिकांश यहां स्थित विभिन्‍न स्‍कूलों, कॉलेजों और विश्‍वविद्यालयों में अध्‍ययन करते हैं। कई बार इन विदेशी नागरिकों के कारण शांति व्‍यवस्‍था बनाए रखना चुनौतिपूर्ण हो जाता है। ड्रग्‍स तथा कई तरह के गैरकानूनी कामों में इन विदेशी नागरिकों का बड़े पैमाने पर संलिप्‍तता पाई गई है।

हाल ही में स्‍थानीय पुलिस द्वारा एक अंतरर्राष्‍ट्रीय ड्रग्‍स रेकेट का खुलासा किया गया था जिसको नाइजीरियाई नागरिकों द्वारा ही चलाया जा रहा था। पुलिस सूत्रों की माने तो इस प्रकार के गैरकानूनी धंधों में ऐसे विदेशी नागरिकों की संलिप्‍तता अधिक होती है जिनके वीजा की अवधि समाप्‍त हो चुकी है और अवैध रूप से भारत में रह रहे हैं। पुलिस को इनकी तलाश में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा में ड्रग्स तस्करी के मामले में विदेशी नागरिक पकड़े जा चुके हैं। कई बार स्‍थानीय लोगों से सीधे सीधे टकराव भी विदेशी नागरिकों का हो चुका है। यहां रह रहे विदेशी नागरिकों का दिल्‍ली, मुम्‍बई, गोवा और देश के अलग अलग हिस्‍सों में आना जाना रहता है। ऐसे में दिल्‍ली आए 62 हजार नाईजीरियाई और अफगानिस्‍तानी नागरिकों के गायब होने की खबर से गौतम बुद्ध नगर पुलिस की चिंता बढ़ेगी।

दिल्‍ली पुलिस चला रही है बड़ा अभियान, स्‍पेशल ब्रांच को सौंपी गई है कमान

गृहमंत्रायल ने गायब चल रहे 62 हजार विदेशी नागरिकों की तलाश के लिए  दिल्‍ली पुलिस को निर्देश दिए हैं। दिल्‍ली पुलिस इनकी तलाश में बड़ा अभियान चला रही है। दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल ब्रांच को इसके लिए नोडल एजेंसी बनाया गया है। स्‍पेशल ब्रांच दिल्‍ली के हर जिले में विदेशी नागरिकों द्वारा बताए गए पते पर जाकर सत्‍यापन कर रही है। स्‍पेशल ब्रांच ऐसे विदेशी नाग‍रिकों का भी पता लगा रही है जिन्‍होंने अपने वीजा की अवधि बढ़ने के लिए आवेदन किया है। जिन विदेशी नागरिकों के वीजा की अवधि समाप्‍त हो चुकी है और उन्‍होंने इसकी अवधि बढ़ाए जाने के लिए आवेदन भी नहीं किया है, ऐसे लोगों को सूची दिल्‍ली पुलिस गृहमंत्रालय को सौंपेगी। इसके बाद इन विदेशी नागरिकों को इनके देश डिपोर्ट किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button