ग्रेटर नोएडा जोनजेवर विधानसभा

मंगेतर की हरकत से नाराज होकर युवती ने किया शादी से इंकार, मामला पहुंचा पुलिस के पास, जानिए दोनों पक्षों के बीच क्‍या हुआ समझौता ?

Angered by the actions of her fiance, the girl refused to marry, the matter reached the police, know what was the agreement between the two parties?

Panchayat 24 : एक युवक को स्‍वयं की हरकत इतनी महंगी पड़ गई कि उसकी होने वाली दुल्‍हन ने शादी से इंकार कर दिया। मामले ने इतना तूल पड़ा कि पुलिस के दरबार तक पहुंच गया। दोनों पक्षों ने बैठकर समस्‍या का समाधान तलाने का प्रयास किया। काफी सोच विचार के बाद तय हुआ कि दोनों की शादी एक दूसरे से न की जाए। हालांकि युवती की शादी उसी दिन एक दूसरे युवक से तय की गई। दोनों पक्षों ने इस समझौते को स्‍वीकार कर लिया और पुलिस में कोई शिकायत नहीं दी।

क्‍या है पूरा मामला ?

रिपोर्टर के अनुसार जिला बुलन्‍दशहर के एक गांव के रहने वाले युवक का उसकी पत्‍नी से तलाक हो गया था। उसकी शादी रबूपुरा क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली युवती से शादी तय हुई थी। युवती का भी उसके पहले पति से तलाक हो गया था। दोनों की शादी आगामी 6 दिसंबर को होनी थी। गोदभराई की रस्‍म भी हो चुकी थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीते सप्‍ताह युवक शराब के नशे में अपनी होने वाली दुल्‍हन से मिलने उसके घर पहुंच गया। वह शराब के नशे में धुत था। वह सही से चल नहीं पा रहा था। नशे में लड़खड़ा रहा था। होने वाले पति की इस तरह की हालत को देखकर युवती से शादी से इंकार कर दिया। यह खबर युवक के परिजनों तक भी पहुंची। दोनों पक्ष के लोगों ने मामले को शांत करने का प्रयास किया। लेकिन मामला बढ़ने पर पुलिस को सूचना दी गई। बाद में दोनों पक्षों ने आपसी सहमति पर इस शादी को नहीं करने का निर्णय लिया।

Related Articles

Back to top button