ग्रेटर नोएडा स्थित सोसायटी के फ्लैट में लगी भीषण आग, सोसायटी में मचा हड़कंप
A massive fire broke out in a society flat in Greater Noida, creating panic in the society.

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सिटी स्थित एक फ्लेट में भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि आसपास के टावर भी धुंए से पट गए। फ्लैट में आग लगने की खबर से सोसायटी में हडकंप मच गया। सूचना पाकर पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गई। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने आग पर काबू पाया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। मामला बिसरख कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
बिसरख कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सिटी के 16वें एवेंन्यू के टावर संख्या सी के दूसरी मंजिल पर एक फ्लैट में ब्रहस्पतिवार भीषण आग लगने से अफराफतरी मच गई। आसपास के फ्लेट में रहने वाले लोग भीषण आग को देखकर बुरी तरह से डर गए। पड़ोसियों ने तुरन्त अपने फ्लेट छोड़ दिए और नीचे आ गए। सोसायटी के लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग की लपटों के रौद्र रूप के सामने लोगों के प्रयास असफल साबित हुए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस एवं दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। इस अग्निकांड में फलेट में रखा सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि हादसे के दौरान फ्लेट में रहने वाला परिवार कहीं गया हुआ था। फ्लेट का ताला लगा हुआ था। फ्लेट में आग की सूचना पाकर पीडित परिवार के करीबी मौके पर पहुंच गए थे।
इस संबंध में एसीपी सेंट्रल नोएडा द्वितीय हेमंत उपाध्याय का कहना है कि आग पर काबू पा लिया गया है। आग की घटना के दौरान फ्लेट बंद था। संभवत: आग शाॅट सर्किट के कारण लगी है।