अन्य जिलेउत्तर प्रदेश

किसानों को योगी सरकार का उपहार, गन्‍ना मुल्‍य में की वृद्धि, जानिए किसानों को कब से मिलेगा इसका लाभ ?

A gift from the Yogi government to farmers: sugarcane prices increased. Find out when farmers will benefit from this?

Panchayat 24 (उत्‍तर प्रदेश) :  योगी सरकार ने गन्ना किसानों को दीपावली उपहार दिया है। सरकार ने पेराई सत्र 2025-26 के लिए गन्ना मूल्य में वृद्धि की गई है। उत्‍तर प्रदेश गन्‍ना एवं चीनी उद्योग मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि गन्ना किसान केवल उत्पादक नहीं, बल्कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था के सशक्त स्तंभ हैं। गन्ना हमारे ग्रामीण जीवन और अर्थव्यवस्था का आधार है और हर किसान को उसकी उपज का उचित मूल्य सही समय पर उपलब्ध कराना सरकार की प्रतिबद्धता है।

प्रति कुन्‍तल 30 रूपये की वृद्धि

लक्ष्मी नारायण चौधरी के अनुसार अगेती गन्ना प्रजाति का मूल्य 400 रूपये रूपये प्रति कुन्तल तथा सामान्य प्रजाति का मूल्य 390 प्रति कुन्तल निर्धारित किया गया है। इस वृद्धि से गन्ना किसानों को लगभग तीन हजार करोड़ का अतिरिक्त भुगतान करना होगा। बता दें कि  योगी सरकार के कार्यकाल में यह चौथी बार है जब गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी की गई है। अभी तक किसानों को 2,90,225 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है। मूल्‍य वृद्धि का यह निर्णय न केवल गन्ना किसानों की आमदनी में वृद्धि करेगा, बल्कि प्रदेश के ग्रामीण अर्थतंत्र में नई शक्ति प्रदान करेगा।

सपा और बसपा कार्यकाल की अपेक्षा किसानों को अधिक भुगतान

गन्‍ना एवं चीनी उद्योग मंत्री के अनुसार साल 2007 से 2017 के बीच सपा और बसपा सरकारों में किसानों को कुल मात्र 1,47,346 करोड़ रूपये का भुगतान हुआ था जबकि योगी सरकार ने महज साढ़े आठ वर्षों में पिछली सरकारों के मुकाबले1,42,879 करोड़ अधिक का भुगतान किया है। उन्‍होंने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में 122 चीनी मिलें संचालित हैं, जिससे उत्तर प्रदेश देश में दूसरे स्थान पर है। पूर्ववर्ती सरकारों के कार्यकाल में 21 मिलें कोडियों के भाव बेची गई थीं। वहीं सरकार के की निवेशोन्मुख नीतियों से इस उद्योग में 12 हजार करोड़ का निवेश हुआ है। पिछले आठ वर्षों में 4 नई चीनी मिलें स्थापित की गईं, जबकि 6 बंद मिलें पुनः शुरू की गईं। वहीं,  42 मिलों की उत्पादन क्षमता में विस्तार हुआ। इससे प्रदेश में 8 नई बड़ी मिलों के बराबर उत्पादन क्षमता में वृद्धि दर्ज हुई है। साथ ही 2 मिलों में सीबीजी संयंत्र स्थापित किए गए हैं, जिससे गन्ना क्षेत्र में वैकल्पिक ऊर्जा उत्पादन को भी बल मिला है।

स्‍मार्ट गन्‍ना किसान प्रणाली से ऑनलाइन प्रक्रिया, बिचौलियों का खेल खत्‍म

प्रदेश सरकार की अभिनव पहल ‘स्मार्ट गन्ना किसान’ प्रणाली के माध्यम से गन्ना क्षेत्रफल, सट्टा, कैलेंडरिंग और पर्ची जारी करने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन कर दी गई है। अब किसानों को उनकी गन्ना पर्ची सीधे मोबाइल पर प्राप्त होती है और भुगतान डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खातों में पहुंचता है। इस प्रणाली को भारत सरकार ने ‘मॉडल सिस्टम’ घोषित किया है, जिससे बिचौलियों की भूमिका पूरी तरह समाप्त हो गई है।

एथेनॉल उत्पादन में भी उत्तर प्रदेश ने नया कीर्तिमान स्थापित

मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने बताया कि सरकार के प्रयासों से राज्य में एथेनॉल उत्पादन 41 करोड़ लीटर से बढ़कर 182 करोड़ लीटर तक पहुंच गया है और आसवनियों की संख्या 61 से बढ़कर 97 हो गई है। गन्ना क्षेत्रफल में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। प्रदेश में गन्ना क्षेत्रफल 20 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 29.51 लाख हेक्टेयर तक पहुंच चुका है, जिससे उत्तर प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर आ गया है।

Related Articles

Back to top button