नोएडा जोन

ज्‍वैलरी शॉप से आभूषण चोरी करने वाला टप्‍पेबाज गिरफ्तार

Tappebaaz arrested for stealing jewelery from jewelery shop

Panchayat24 : नोएडा की मशहूर अट्टा मार्केट में ज्‍वैलरी की शॉप से टप्‍पेबाजी करके सोने के आभूषण चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने बुधवार को दबोच लिया है। पुलिस ने उसके पास से 160 ग्राम सोना भी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार इस गिरोह द्वारा दिल्ली-एनसीआर एवं छत्तीसगढ में ज्वैलरी शॉप पर ध्यान भ्रमित कर चोरी की वारदातें को अंजाम दिया जा चुका है। गिरफ्तार आरोपी पर महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, यूपी और दिल्ली में लगभग 26 मुकदमे दर्ज है। घटना के सफल अनावरण और आरोपी की गिरफ्तारी पर डीसीनी ने घटना का खुलासा करने पर 10 हजार रूपये का नकद ईनाम दिया है। मामला सेक्‍टर-20 थाना क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

पुलिस के अनुसार नोएडा की अट्टा मार्केट में 14 जून को ज्वैलरी शॉप पर ध्यान भ्रमित (टप्पेबाजी) कर सोने के आभूषण चोरी करने की घटना करने वो गिरोह के सरगना नजफ अली उर्फ काले ईरानी जिला भोपाल को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 160 ग्राम पिंघला हुआ (MELTED GOLD) सोना बरामद हुआ है। पूछताछ पर गिरफ्तार चोर द्वारा बताया गया कि उसका एवं उसके पुत्र अली हैदर एवं साथी शरताज अली ने मिलकर एक गिरोह बनाया हुआ था। सभी सदस्‍य मध्‍यप्रदेश के भोपाल के ही रहने वाले हैं। यह गिरोह दिल्‍ली एनसीआर में सक्रिय है। गिरोह के सदस्‍यों द्वारा अलग अलग शहरों में ज्वैलर्स की दुकानों पर दुकान के मालिक एवं स्टाफ का ध्यान भ्रमित कर ज्वैलरी चोरी करते है।

घटना से पूर्व की जाती है रैकी

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि नजफ अली उर्फ काले ईरानी सबसे पहले रैकी करता है, कि ऐसी कौन सी ज्वैलरी शॉप है, जिनमे कम स्टाफ है तथा जिन्हें आसानी से भ्रमित किया जा सकता है। चोरी करके आसानी से बच के निकलने का रास्ता साफ है। अली हैदर एवं शरताज अली ज्वैलरी शॉप पर पहुंचकर दुकान मालिक एवं स्टाफ का ध्यान भ्रमित कर ज्वैलरी चोरी कर लेते है। आरोपी ने अट्टा मार्केट स्थित ज्‍वैलरी शॉप से की गई चोरी करने की घटना को भी स्‍वीकार किया है।

चोरी के आभूषणों को पिंघलाकर बनाते थे सोने के बिस्‍कुट

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने यह भी बताया कि उसका पुत्र अली हैदर चोरी किए गए आभूषणों को पिघंलाकर बिस्‍कुट बदल लेता है। ऐसा पुलिस से चोरी किए गए आभूषणों को बचाने के लिए करते हैं। आरोपी से बरामद हआ सोने का बिस्‍कुट भी अट्टा मार्केट से की गई चोरी की गई ज्वैलरी को पिंघलाकर बनाया गया है। शेष सोना शरताज के पास है।

इंदिरा मार्केट में ज्‍वैलरी शॉप में चोरी की थी योजना

पुलिस के अनुसार नजफ अली उर्फ काले ईरानी, अली हैदर एंव शरताज अली इन्द्रा मार्केट में ज्वैलर्स के यहां टप्पेबाजी कर ज्वैलरी चोरी करने आए थे तथा घटना को अंजाम देने के लिए टेम्पो की तलाश कर रहे थे। नजफ अली उर्फ काले ईरानी की गिरफ्तारी के दौरान ही इसका पुत्र अली हैदर एवं साथी शरताज अली फरार हो गया है।

Related Articles

Back to top button