अमेरिका के अस्पतालों में मरीजों की लगी लम्बी लम्बी लाइनें, जानिए क्या है वजह ?
Long lines of patients in US hospitals, know what is the reason? Panchayat24
Panchayat24 : वक्त के आगे सभी को जूझना पड़ता है फिर चाहे वह सुपर पावर संयुक्त राज्य अमेरिका ही क्यों न हो। अमेरिका के अस्पतालों में इस समय मरीजों की लम्बी लम्बी लाइनें लग रही है। वैसे यह कोई पहला मौका नहीं है जब अमेरिकी चिकित्सा सिस्टम चरमरा गया था। पूरी दुनिया ने देखा था कि किस तरह कोरोना संकट के समय अमेरिकी के अस्पतालों में मरीजों के भर्ती होने के लिए कोई बेड खाली नहीं था। इसके बावजूद अस्पतालों के बाहर मरीजों का अंबार लगा था। उपचार नहीं मिलने के कारण कई लोगों की मौत हो गई थी। लकिन इस बार अमेरिका के अस्पतालों के बाहर मरीजों की लम्बी लाइनें कोरोना के कारण नहीं बल्कि चिकित्सकों की भारी कमी के कारण लगी है। अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी के कारण मरीजों को घंटों तक अपनी बारी का इंतजार करने के लिए लाइनों में लगना पड़ रहा है। कुछ लोगों की समय पर उपचार नहीं मिलने से मौत भी हई हैं।
क्या है पूरा मामला ?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका वर्तमान में चिकित्सकों की भारी कमी से जूझ रहा है। अमेरिका के शहरी और ग्रामीण, दोनों ही क्षेत्रों में यह स्थित देखी जा रही है। हालात यहां तक हो गए हैं कि चिकित्सकों से उपचार के लिए मरीजों को कई महीने पहले अपाइंटमेंट लेना पड़ रहा है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो कोरोना के बाद अमेरिका के जिस सेक्टर पर सबसे अधिक प्रभाव पड़ा है, वह चिकित्सा सेक्टर है। वर्तमान में अमेरिका में महज 10.73 लाख चिकित्सक है। इसी साल 4 लाख चिकित्सकों की रिटायरमेंट होनी है। ऐसे में यह समस्या और गहरा जाएगी। एसोसिएशन ऑफ अमेरिकन मेडिकल कॉलेजों द्वारा 2020 में प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में 2033 तक 54,100 से 1,39,000 डॉक्टरों की कमी हो जाएगी। यह कमी प्राथमिक और गहन चिकित्सा दोनों क्षेत्रों के डॉक्टरों की होगी। सितम्बर 2021 में प्रकाशित एक रिपोर्ट काइजर फैमिली फाउंडेशन की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में 8.37 लाख लोगों को प्राथमिक उपचार भी नहीं मिल पा रहा है। इस कमी की पूर्ति के लिए लगभग 15 हजार चिकित्सकों की आवश्यकता है।
अमेरिकी सरकार नहीं कर रही नई भर्ती
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चिकित्सकों की इस कमी को दूर करने के लिए अमेरिकी सरकार को शीघ्र चिकित्सकों की नई भर्ती करने की आवश्यकता है। लेकिन सरकार भर्ती प्रक्रिया को शुरू नहीं कर रही है। जानकारों का मानना है कि चिकित्सकों की भारी कमी को पूरा करने के लिए सरकार चिकित्सा की पढ़ाई कर रहे छात्रों को प्रोत्साहित करना चाहिए। उन्हें पढ़ाई के लिए आसान कर्ज देने चाहिए। केयर टीम को बढ़ाना चाहिए।
मीडिया रिपोर्ट में चिकित्सकों की इस भारी कमी के लिए अमेरिका में नस्लीय भेद को एक कारण माना गया है। मीडिया रिपोर्ट में साल 2021 में जर्नल ऑफ इंटरनल मेडिसिन का हवाला देते हुए कहा है कि अमेरिका में महज 5.4 प्रतिशत ही अश्वेत चिकित्सक हैं। इनमें 2.6 प्रतिशत पुरूष और 2.8 प्रतिशत महिला चिकित्सक शामिल हैं।