अनुचित तरीके से सरकारी लाभ प्राप्त कर रहे लोगों की पहचान का योगी सरकार ने निकाला हल, ऐसे पकड़े जाएंगे फर्जीवाड़ा करने वाले,
Yogi government has come up with a solution to identify people who are getting undue benefits, people who commit fraud will be caught
Panchayat 24 : हर सरकार में दो तरह के लोग रहे हैं। पहली श्रेणी में वह लोग आते हैं जो अपात्र होने के बावजूद हर तरह के सरकारी लाभ अनुचित तरीके से प्राप्त कर रहे हैं। दूसरी श्रेणी पात्र लोग आते हैं जिन्हें वास्तव में सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए, लेकिन इन्हें यह लाभ नहीं मिल पा रहे हैं। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार लम्बे समय से इस अनियमत्ता का हल तलाशने में जुटी थी।
सरकार ने अब इसका हल तलाश लिया है। इसके बाद किसी भी व्यक्ति को कई कई बार सरकारी योजनाओं का अनुचित लाभ हासिल नहीं किया जा सकेगा। वहीं वंचितों को उनके हिस्से का लाभ दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसके लिए सरकार एक फैमिली कार्ड लाने जा रही है। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर प्रयागराज में इस पर काम भी किया जा चुका है। सरकार ने इसके लिए हरियाणा के परिवार पहचान पत्र और कर्नाटक के फैमिली कार्ड के बारे में भी जानकारी हासिल की है।
क्या है पूरा मामला ?
मीडिया रिपेार्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार ने अहम फैसला लेते हुए हर परिवार के लिए नया कल्याण कार्ड योजना लाने जा रही है। 12 अंकों के इस फैमिली कार्ड की मदद से राज्य के सभी परिवारों की सभी जानकारियां सरकार के पास होंगी। बता दें कि योगी आदित्यनाथ सरकार एक योजना पर काम कर रही है कि जिस परिवार में कोई भी नौकरी नहीं है, उस परिवार के एक सदस्य को रोजगार अथवा रोजगार पैदा करने में मदद दी जाए। सरकार यह भी भलीभांति जानती है कि लोग बड़ी चालाकी से व्यवस्था की कमियों का लाभ उठाकर वंचित वर्गों के लिए चलाई जाने वाली योजनाओं का लाभ उठाते हैं। ऐसे में सरकार हर परिवार एक रोजगार योजना को लाने से पूर्व व्यवस्था की उन सभी खामियों के चोर रास्तों को बंद कर देना चाहती है जिससे लोग अयोग्य लोग आगामी भविष्य में वंचित वर्गों के लिए बनाई जाने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सरकार ने एक फैमिली कार्ड को लेकर एक प्रजेंटेशन देखा था जिसके बाद इसे समाज कल्याण विभाग को लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। इस कार्ड में किसी भी परिवार का सम्पूर्ण डाटा शामिल होगा। यह कार्ड एक तरह से परिवार का पहचान पत्र होगा।
फर्जीवाड़े और सरकारी योजनाओं की लूट पर लगेगा अंकुश
मीडिया रिपोर्ट की माने तो फैमिली कार्ड योजना से सरकारी योजनाओं की लूट पर अंकुश लगेगा। किसी तरह का फर्जीवाड़ा सरकारी योजनाओं में नहीं हो सकेगा। किस परिवार को कौन कौन सी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो रहा है, इसकी जानकारी फैमिली कार्ड की मदद से सरकार के पास होगी। इससे पता चल जाएगा कि योजनाओं का कितना लाभ पात्र लोगों को मिल रहा है और कितना लाभ अपात्र लोग उठा रहे हैं। इसके बाद अपात्र लोगों को इन योजनाओं से बाहर किया जा सकेगा। वंचित लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से पहुंचाया जा सकेगा।
सरकार को पता चल जागएगा किसके पास है रोजगार, किस को मिल रहा है सरकारी योजनाओं का लाभ
मीडिया रिपोर्ट की माने तो फैमिली कार्ड बनने के बाद सरकार के पास सभी आंकड़ो उपलब्ध होंगे कि किस परिवार के पास रोजगार की क्या स्थिति है ? जिस परिवार को रोजगार की आवश्यकता है उसके लिए सरकार उचित व्यवस्था करेगी। इतना ही नहीं भविष्य में बनने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ वंचित तथा जरूरतमंदों तक आसानी से पहुंच सकेगा। इन योजनाओं के लाभ के लिए केवल फैमिली कार्ड ही काफी होगा। किसी अन्य कार्ड की आवश्यकता नहीं होगी। इतना ही नहीं सरकार के पास राज्य में रहने वाले सभी परिवारों की जानकारी होगी।
फैमिली कार्ड में राज्य में रहने वाले लोगों की होगी पूरी जानकारी
वहीं, हरियाणा में चल रहे परिवार के पहचान पत्र और कर्नाटक के फैमिली कार्ड की जानकारी यूपी सरकार ने ली है. हरियाणा में परिवार कार्ड के लिए राशन कार्ड डेटा का उपयोग किया जाता है. इसमें स्पष्ट किया गया है कि फैमिली कार्ड में राज्य मेंरहने वाले लोगों की पूरी जानकारी रखी जाएगी. इसमें उन परिवारों को प्राथमिकता के स्तर पर रखा जाएगा, जिनके यहां कोई नौकरी नहीं होगी. इसी प्रकार यदि परिवार के एक सदस्य का जाति प्रमाण पत्र बनवाया जाता है तो परिवार के अन्य सदस्य भी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. उन्हें आवेदन के साथ किसी अन्य दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होगी. फैमिली कार्ड बनने के बाद बेरोजगारों के लिए विशेष योजना भी तैयार की जाएगी. उनके अनुसार रोजगार उपलब्ध कराने का कार्यक्रम बनाया गया है.