अन्य जिलेउत्तर प्रदेशबुलंदशहर

उत्‍तर प्रदेश में बनेगा 76वां जिला ! जानिए किन जिलों के हिस्‍सां को काटकर बनाया जाएगा ? किस नेता के नाम पर पड़ेगा नए जिले का नाम ?

Uttar Pradesh is set to get its 76th district! Find out which districts will be divided to create it, and what the new district will be named after?

Panchayat 24 : योगी आदित्‍यनाथ की सरकार उत्‍तर प्रदेश में 76वें जिले का गठन करने पर गंभीरता से विचार कर रही है।यदि  इस जिले का गठन होता है तो इसका मुख्‍य कारण केवल प्रशासनिक ही नहीं होगा। इसके पीछे राजनीतिक एवं भावनात्‍मक कारण भी अहम हैं। सरकार के आदेश पर राजस्‍व परिषद के आयुक्‍त एवं सचिव ने उन दोनों जिलों के जिलाधिकारियों को पत्र जारी करके अपने अपने जिलों के सीमाक्षेत्रों का पुनर्सीमन करके नए जिले के संबंध में आख्‍या मांगी है।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसर, उत्‍तर प्रदेश के भूतपूर्व मुख्‍यमंत्री कल्‍याण सिंह के पुत्र राजवीर सिंह ने पिछले दिनों मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को एक पत्र लिखकर कहा था कि उनके पिता स्‍वर्गीय कल्‍याण सिंह ने पूरे प्रदेश के समग्र विकास के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। इसके बा वजूद उनकी जन्‍मस्‍थली अतरौली (वर्तमान में जिला अलीगढ़ का हिस्‍सा और कर्मस्‍थली है) और कर्मथली डिबाई (वर्तमान में जिला बुलन्‍दशहर का हिस्‍सा है) अभी भी विकास से वंचित है।

राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया ने मुख्‍यमंंत्री से पत्र के माध्‍यम से मांग की थी कि प्रशासनिक सुविधा और क्षेत्रीय विकास के लिए इस क्षेत्र को मिलाकर एक नए जिले के निर्माण की आवश्‍यकता है। राजवीर सिंह ने मांग की है कि जिस प्रकार से अन्‍य महापुरूषों के नाम पर जिलों का नामकरण हुआ है। वैसे ही उनके पिता कल्‍याण सिंह के नाम पर इस जिले का नाम कल्‍याण सिंह नगर रखकर उन्‍हें सम्‍मान दिया जाए।

बता दें कि कल्‍णाण सिंह दो बार उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री रहे थे। दो बार संसद सदस्‍य रहे थे। इसके अतिरिक्‍त वह हिमाचल प्रदेश, और राजस्‍थान के राज्‍यपाल भी रहे थे। वह इस क्षेत्र से दस बार विधायक भी रहे थे। वर्तमान में इस क्षेत्र से कल्‍याण सिंह के पौत्र संदीप सिंह विधायक हैं। वह योगी आदित्‍यनाथ सरकार में बेसिक शिक्षा मंत्री भी हैं।

बीते 17 अक्‍टूबर को राजस्‍व परिषद के आयुक्‍त एवं सचिव कार्यालय प्रभारी अधिकारी राजकुमार द्विवेदी ने बुलन्‍दशहर एवं अलीगढ़ के जिलाधिकारियों को एक पत्र भेजकार दोनों जिलों की तहसीलों के पुनर्सीमन के आधार पर नया जिला बनाए जाने के लिए तय मानकों के आधार पर एक रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। यह रिपोर्ट मण्‍डलायुक्‍त के माध्‍यम से शासन को भेजी जाएगी।

यदि बुलन्‍दशहर एवं अलीगढ़ से कटकर कल्‍याण सिंह नगर के नाम से नया जिला अस्तित्‍व में आता है तो अतरौली इसके केन्‍द्र में होगी। अतरौली को जिला मुख्‍यालय बनाया जा सकता है। बता दें कि अतरौली का मढौली गांव कल्‍याण सिंह का जन्‍मस्‍थान है।

Related Articles

Back to top button