Blog

पवित्र अमरनाथजी की यात्रा पर जाने का है प्‍लान तो भूल जाइए, समोसा, चिप्‍स और कोल्‍डड्रिंक

Forget samosa, chips and cold drink if you plan to go on the pilgrimage of holy amarnathji

Panchayat24 : यदि आपने पवित्र अमरनाथजी गुफा के दर्शन करने का प्‍लान बनाया हुआ है तो आपक समोसा, चिप्‍स और कोल्‍डड्रिंक सहित कई तरह का फास्‍टफूट और जंकफूड को  तो भूल ही जाइए। इसके अतिरिक्‍त स्‍वीट्स भी आपको नहीं मिलेंगी। दरअसल, यात्रा के दौरान यात्रियों के खाने के लिए भी इस बार एक मेन्‍यू तैयार किया गया है जिसमें इस तरह के खाने को बाहर रखा गया है। यात्रा के दौरान लंगरों पर आपको पूरी तरह हेल्‍दी खाना ही मिलेगा। श्री अमरनाथ गुफा के रास्ते में लगातार मौसम खराब है। ऐसे में यात्रा शुरू करने में देरी भी हो सकती है। श्राइन बोर्ड का अनुमान है कि इस बार साल 2019 से दोगुने अर्थात 7 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पवित्र अमरनाथजी गुफा के दर्शन करने पहुंचेगे। बता दें साल 2019 में कुल 3.5 लाख श्रद्धालु पहुंचे थे।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, दो साल के लम्‍बे इंतजार के बाद पवित्र अमरनाथजी यात्रा शुरू हो रही हे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस बार श्राइन बोर्ड ने सभी लंगर समितियों को पत्र लिखकर कहा है कि यात्रियों को किसी भी तरह का फ्राइड फूड, जंक फूड, स्वीट डिश, चिप्स, कोल्‍डड्रिंक और समोसे जैसी चीजें न दी जाएं । लांगर में यात्रियों को केवल हरी सब्जियां, सलाद, मक्के की रोटी, सादी दाल, लो फैट दूध और दही जैसी पौष्टिक चीजें ही दी जाएं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार श्राइन बार्ड ने इस निर्णय को स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञों से चर्चा के बाद लिया है। इस फैसले में बताया गया है कि हेल्दी फूड यात्रियों स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बेहतर रखेगा। यह खाना यात्रियों में ऊर्जा के स्‍तर को बनाकर रखेगा, जिससे यात्रा में परेशानी नहीं होगी।

लगभग दो दर्जन स्‍थानों पर लगाए जाएंगे लंगर
पवित्र अमरनाथजी यात्रा के लिए देश भर से आने वाले यात्रियों के लिए लगभग दो दजर्न स्‍थानों पर लंगर लगाए जाएंगे। ये लंगर बालटाल कैंप, बालटाल-डोमेल के बीच, डोमेल, रेलपत्री, बरारीमार्ग, संगम, नुनवान, चंदनवाड़ी, चंदनवाड़ी-पिस्सूटॉप के बीच, पिस्सूटॉप, जोजीबल, नागाकोटी, शेषनाग, वावबल, पोषपत्री, केलनार, पंचतरणी व पवित्र गुफा के पास लगेंगे। देशभर से 120 समाजसेवी संस्थाएं यात्रा मार्ग पर लंगर लगाएंगी।

Related Articles

Back to top button